आगरा(ब्यूरो)। नगर निगम ने बल्केश्वर बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली हानि की भी जानकारी दी। दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने के लिए भी कहा। इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के अधिकारियों को बताया कि उन्हें पहले से ही बाजार को पॉलिथिन मुक्त कर रखा है। वह इसको लेकर उपभोक्ताओं को भी जागरूक कर रहे हैं।
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाए
व्यापारी मंडलों के साथ मीटिंग में एसएफआई रचना गुप्ता, सुपरवाइजर दीपक चौहान, एफएफसीटी टीम सुपरवाइजर अक्षत चौहान, नीतू चाहर, रवि शाक्य, बाजार कमेटी अध्यक्ष भगवान दास, महामंत्री ब्रह्मा गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष बंसल आदि मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडेय ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले अजीत नगर मार्केट को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया था।