बाजार नहीं खोलने का किया था ऐलान
21 जनवरी को तीन बदमाशों ने लोहामंडी के बल्देवगंज में सराफा की दुकान में लूट को अंजाम दिया था। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया था। मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह पहुंचे थे। व्यापारियों को 48 घंटे में वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन व्यापारियों ने ऐलान कर दिया था कि जब तक वारदात का खुलासा नहीं हो जाता मार्केट नहीं खुलेगा। तभी से मार्केट बंद था। व्यापारियों ने दुकान पर अनिश्चितकालीन बंद के बैनर चस्पा कर दिए थे।

कई संस्थाओं के पदाधिकारी हुए शामिल
मंगलवार को भी सुबह से बाजार में ज्वैलरी शॉप बंद रहीं। व्यापारी धरने पर थे। इसमें शहर के अन्य सराफा व व्यापारिक कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। व्यापारी एकता जिंदाबाद सहित वारदात के जल्द खुलासे की मांग की गई। व्यापारी आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े थे। दोपहर करीब ढाई बजे एसपी सिटी विकास कुमार और एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह व्यापारियों से वार्ता कर पहुंचे। अधिकारियों के सामने व्यापारियों ने अपनी मांगें रखीं। आधा घंटे तक बातचीत के दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया। इसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने बाजार खोले जाने की सहमति प्रदान की।

साहब, लोहामंडी को जाम की समस्या से दिलाओ निजात
लोहामंडी में जाम की समस्या नासूर बन गई है। तमाम कवायदों के बाद भी यहां जाम से छुटकारा नहीं मिल सका है। मंगलवार को जब अधिकारी बल्देवगंज में पहुंचे तो व्यापारियों का दर्द झलक उठा। उन्होंने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जाम से छुटकारा दिलाने के लिए गुहार लगाई। व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण के चलते बाजार का रास्ता इतना संकरा हो गया है कि महिलाओं ने तो इस बाजार से दूरी ही बना ली है। वह भीड़ और वाहन खड़े करने की जगह नहीं होने के चलते यहां आने से कतराती हैं। संबंधित विभाग की ओर अतिक्रमण हटवा भी दिया जाता है तो दूसरे दिन फिर वहीं अतिक्रमण सज जाता है। इस पर एसपी सिटी विकास कुमार ने व्यापारियों का आश्वासन दिया कि जल्द ही अतिक्रमण हटवाया जाएगा और दोबारा न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा।

बाहर के आते हैं फड़ विक्रेता
बाजार में फड़ लगाने वाले विक्रेताओं पर व्यापारियों ने सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि कोई फड़ विक्रेता किसी दूसरे जनपद का है तो कोई दूसरे प्रदेश का। फड़ विक्रेताओं की आड़ में कोई संदिग्ध बाजार की रेकी कर जाए तो क्या पता लगेगा। साप्ताहिक बंदी के दौरान लगने वाले बाजार में फड़ विक्रेताओं का वेरीफिकेशन हो। जिससे सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके।

हथियार होते तो कुछ और होती तस्वीर
व्यापारियों ने अधिकारियों से सराफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की। अधिकारियों के साथ बैठक में व्यापारियों का कहना था कि अगर हमारे पास भी हथियार होते तो नजारा कुछ और होता। बदमाश इस तरह फायरिंग कर नहीं भाग पाते। हम भी बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब देते।


इन सराफा बाजारों से पहुंचे कारोबारी
नमक की मंडी, बोदला, रामनगर पुलिया, खंदारी, शाहगंज, ताजगंज, पथवारी, कश्मीरी बाजार

ये रहे मौजूद
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, जय पुरासनानी, राजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, ब्रजमोहन रायपुरिया, पूरनचंद वर्मा, धर्मवीर अग्रवाल, ध्रुव वर्मा, अतुल जैन, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, दीनदयाल वर्मा, ललतेश कुमार, विनोद वर्मा, अनिल जैन, राजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, यतेंद्र जैन, जय पुरसनानी, नारायण अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, अजय जैन, राहुल वर्मा, किशोर वर्मा, विजय शर्मा , रामबाबू वर्मा, शंकर लाल, पिंटू वर्मा, अन्नू वर्मा, राहुल कुमार, आकाश वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, नेमी चंद वर्मा, रोहित शर्मा, सुरेश शर्मा, पंकज कुमार, शुभम शर्मा, संतोषी वर्मा, श्रीकांत वर्मा, बबलू अग्रवाल, सनी अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, बांकेलाल, रोहित वर्मा, दिलीप वर्मा, पुनीत वर्मा, महादेव, राजेंद्र वर्मा, मिक्की वर्मा, दिलीप वर्मा, मोहन वर्मा, शशांक भार्गव आदि मौजूद रहे।

बॉक्स
इस तरह हुई वारदात
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे तीन बदमाशों ने लोहामंडी के बल्देवगंज स्थित नारायण अग्रवाल की दुकान पर धावा बोला। सोने की चेन लूटकर भागने लगे। तभी सामने दुकान पर काम करने वाला सोनू बदमाशों से भिड़ गया। एक बदमाश को दबोच लिया। खुद को बचाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें सोनू समेत कई राहगीर घायल हो गए। वारदात से गुस्सा व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया था।

- 65 ज्वैलरी की शॉप हैं लोहामंडी के बल्देवगंज बाजार में
- 1000 से अधिक लोहामंडी बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान
- 21 जनवरी को तीन बदमाशों ने सराफा से की थी लूट
- 20 पुलिस टीमें लुटेरों की तलाश में जुटीं, कई जगह दबिश

नगर निगम से मांग
- प्रॉपर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं
- स्मार्ट सिटी के तहत कैमरे लगें
- पैनिक बटन


पुलिस से मांग
- अतिक्रमण हटाया जाए
- पुलिस पिकेट की तैनाती हो
- पुलिस की पेट्रोलिंग हो
- साप्ताहिक बंदी पर दुकान लगाने फड़ विक्रेताओं का वेरीफिकेशन हो

जिला प्रशासन से मांग
- व्यापारियों को वीपंस लाइसेंस दिए जाएं
- वारदात में घायलों की आर्थिक मदद की जाए



बाजार में पुलिस पिकेट की तैनात होगी। पुलिस की 20 टीमें लुटेरों की तलाश कर रहीं हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस प्रशासन व्यापारियों के साथ है।
विकास कुमार, एसपी सिटी

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हमारी मांगों को गंभीरता से सुना। हमारी मांगों पर सकारात्मक रुख जताते हुए इन्हें जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। सहालग में लोगों को हो रही परेशानी और अधिकारियों के आश्वासन पर हमने सभी व्यापारी साथियों की सहमति से बाजार खोलने का फैसला किया। मंगलवार शाम से बाजार में पहले की तरह व्यापारियों ने कारोबार शुरू कर दिया।
तरुन सिंह, अध्यक्ष, सराफा एवं स्वर्णकार कमेटी, लोहामंडी बाजार