अब 40 फीसदी सिग्नल खराब
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के एमजी रोड समेत अन्य चौराहों पर अक्सर सिग्नल खराब की स्थिति बनी रहती है। इससे वाहन चलाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में अधिकतर लोगों का आना जाना एमजी रोड से रहता है। सर्वाधिक सिग्नल एमजी रोड पर खराब हैं। शहर के मुख्य चौराहे पर दिल्ली गेट से आने वाले वाहन यलो सिग्नल देख कर ठहर जाते हैं, काफी रुकने के बाद भी जब सिग्नल ग्रीन या रेड नहीं होता, ऐसे मेें वाहन चालक अपनी मर्जी से वाहन निकालने लगते हैं, इससे जाम के हालात बन जाते हैं।

हरीपर्वत पर सिग्नल कर रहा कन्फ्यूज
एमजी रोड हरीपर्वत पर सिग्नल वाहन चालकों को कन्फ्यूज कर रहा है। चौराहे पर पिछले तीन दिन से ब्लैंक की स्थिति बनी है। ऐसे में वाहन चालक सिग्नल पर ठहर जाते हैं, और सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार करते हैं। लेकिन काफी समय तक सिग्नल एक ही स्थिति में रहता है। तब ट्रैफिककर्मी को आगे आकर व्यवस्था संभालनी पड़ती है।

दोपहर : 12.45 बजे
स्थान खंदारी चौराहा
खंदारी पर ग्रीन सिग्नल का रहता है इंतजार
खंदारी चौराहे पर केंद्रीय हिंदी संस्थान की तरफ से आने वाले वाहनों, सर्विस रोड पर आईएसबीटी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक लाइट लगी हैं। मगर, यहां रेड और ग्रीन लाइट नहीं जल रही हैं। शनिवार को दोपहर सिर्फ पीली लाइट ही जल और बुझ रही थी। इससे वाहन बिना रोक-टोक के फ्लाईओवर के नीचे से निकलने लगे। यही हाल दूसरे चौराहों का है, भगवान टाकीज से सुल्तानगंज की पुलिया का यही हाल है।

समय: दोपहर एक बजे
स्थान: स्पीड कलर लैब
स्पीड कलर लैब पर बंद पड़ा है सिग्नल
स्पीड कलर लैब चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं, लेकिन ये काम ही नहीं कर रहे। दोपहर एक बजे हैं यहां दो पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन यातायात वाहन चालकों के अनुसार चल रहा था। कई बार हरीपर्वत और बाग फरजाना की तरफ से आने वाले वाहन भी आमने-सामने आ रहे थे। इससे हादसे का खतरा भी बना रहता है।

समय: दोपहर 1.25 बजे
स्थान: संजय प्लेस
संजय प्लेस में टाइमर खराब
संजय प्लेस की तरफ से देहली गेट की तरफ जाने की ओर ट्रैफिक लाइट के ऊपर लगा टाइमर खराब पड़ा है। दोपहर के सवा एक बजे यहां रेड लाइट पर ट्रैफिक रुका था, लेकिन टाइमर खराब होने की वजह से वाहन चालकों को जानकारी ही नहीं मिल रही थी कि ट्रैफिक कब शुरू होगा।

समय: दोपहर 1.55 बजे
स्थान: शाहगंज चौराहा
चौराहे पर ट्रैफिक लाइट खराब
जिला मुख्यालय से शाहगंज चौराहे की ओर जाने वाली ट्रैफिक लाइट खराब पड़ी हैं। रूई की मंडी की तरफ जाने वाले मार्ग की ट्रैफिक लाइट का भी यही हाल है। उसके पुर्जे तक निकल आए हैं। उसका शीशा टूट चुका है। अन्य लाइट पर भी धूल जमा है। बजे बाजार में भीड़ थी और ट्रैफिक लाइट न चलने की वजह से वाहन चालक अपने हिसाब से चल रहे थे।

समय: दोपहर 2.30 बजे
स्थान: नालबंद चौराहा
नालबंद चौराहे पर सिग्नल ब्लैंक
एमजी रोड पर नालबंद चौराहे के बाद सिग्नल ब्लैंक पाया गया। पर लोग उसका पालन नहीं कर रहे हैं। न ही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी इसके लिए कोई कवायद करते हैं। दोपहर के ढाई बजे चौराहे पर जाम लगा हुआ था। सिग्नल चालू थे पर लोग अपने ही हिसाब से निकल रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह हाल रोजाना रहता है।


सिकंदरा के चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब पड़ी हैं। इससे नियमों का पालन नहीं हो पाता है। लोग बेतरतीब ढंग अपने वाहनों को निकालते हैं.
सतीश दुग्गल



शहर में कई चौराहे ऐसे हैं, जहां पर वाहनों का दबाव अधिक है। इसके बावजूद रेड लाइट और ग्रीन लाइट के समय में वृद्धि नहीं की गई है। कम समय होने की वजह से वाहन नहीं निकल पाते हैं।
नवीन सारस्वत


खंदारी पर अक्सर जाम के हालात बने रहते हैं। सिग्नल भी प्रॉपर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस बहुत अधिक ट्रैफिक होने पर या स्कूलों की छुट्टी होने पर एक्टिव रहती है।
नवीन सारस्वत