भगवान शिव को सावन का महीना है प्रिय
श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सावन महीने की कामिका एकादशी पर हरि और हर दोनों की कृपा प्राप्त होती है। भगवान शिव को प्रिय सावन महीने में महादेव के आराध्य श्री हरि विष्णु की आराधना करने से सभी मनोकमानाएं पूरी होती हैं। सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि सावन महीने में मंदिर परिसर में बने शिवालय में 108 रुद्राभिषेक करवाए जा रहे हैं। कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि गुरुवार को द्वादशी पर श्याम बाबा की जोत के दर्शन होंगे। मान्यता है पवित्र जोत के दर्शन मात्र से सभी पाप कर्म दूर हो जाते हैं। एकादशी विशेष शृंगार सेवा सौरभ ङ्क्षजदल की और पोशाक सेवा कैलाश राठौर की ओर से रही। मंदिर परिसर में शयन काल तक बाबा के भजनों की स्वरलहरियां गूंजती रहीं।
------------------------
मंदिर में रहे पूरे इंतजाम
कामिका एकादशी से एक दिन पहले मंदिर में सभी तैयारियां शुरू हो गई थीं। बुधवार को एकादशी के दिन खाटू श्याम बाबा मंदिर के पट सुबह आठ बजे से ही खुल गए। भक्त सुबह से बाबा के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लाइन में लगे रहे। मंदिर प्रबंधन की ओर से भीड़ नियंत्रण के लिए पूरे इंतजाम किए गए। दर्शन के लिए एक गेट से भक्त अंदर जा रहे थे, बाबा के दर्शन कर दूसरी ओर से बाहर निकल रहे थे।
----------------------------
एकादशी तिथि है महत्वपूर्ण
पंचांग के अनुसार, बुधवार को कामिका एकादशी मनाई गई। भक्तों ने इस शुभ तिथि पर भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना भी की। साथ ही जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए व्रत भी किया। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही सभी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।