आगरा(ब्यूरो)। : आगरा जनपद के एक छोटे से गांव नगला तुलसी की लड़की आयु का बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के लिए चयन हुआ। एत्मादपुर के गांव नगला तुलसी की बेटी आयु यादव का अरुणाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है, वह अरुणाचल प्रदेश की तरफ से मुंबई में होने वाले वनडे टूर्नामेंट में खेलेगी। एत्मादपुर के गांव नगला तुलसी निवासी किसान मां ऊषा देवी यादव की बेटी 21 वर्षीय आयु यादव अपने माता-पिता व एत्मादपुर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है।

18 से 29 जनवरी तक पिच पर देंगी परफोर्मेंस
आयु यादव ने बताया कि 24 दिसंबर को उनका चयन हुआ है, 10 जनवरी को उन्हें अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश की तरफ से मुंबई में 18 जनवरी से 29 जनवरी तक होने बाले वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए पत्र मिला है। उन्होंने बताया कि 2018 से खेलना आरम्भ किया था, दो वर्ष की ट्रेङ्क्षनग संदीप यादव से एत्मादपुर में ही ली, उसके बाद टीएमटी क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद में अजय शर्मा के निर्देशन में ट्रेङ्क्षनग ली है। पिता की मौत के बाद मां ऊषा देवी व मेरे भाई और बहनों ने मेरा उत्साह वर्धन किया।

वह बेहतरीन विकेट कीपर के साथ बल्लेबाज हैं

एत्मादपुर क्षेत्र के छोटे से गांव नगला तुलसी की आयु यादव ने बताया कि वह बेहतरीन विकेट कीपर के साथ बल्लेबाज हैं। आयु के चयन होने पर बीडीओ अनिरुध्द ङ्क्षसह चौहान, जेपी यादव, डॉ.हरेश यादव, राकेश यादव प्रधान, मुकेश बघेल, दिनेश यादव, वकार अहमद ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।


9999