आगरा। मंदी की आशंका से सहमे ऑटो मोबाइल सेक्टर को दिवाली ने बड़ी राहत दी है। विक्रेताओं के चेहरे खिल उठे तो वहीं आरटीओ ऑफिस में रौनक बढ़ गई। उम्मीद से अधिक बिक्री होने पर ऑटो सेक्टर चहक उठा।
इतने बिके वाहन
धनतेरस और दिवाली के मौके पर तीन हजार टू-व्हीलर और एक हजार कारों की बिक्री हुई है। इनमें से करीब 350 कार अन्य जनपदों के लोगों ने यहां से खरीदी हैं।
अधिकतर वाहन फाइनेंस
कार खरीदने वाले अधिकांश लोगों ने फाइनेंस कराया है। वहीं 60 प्रतिशत लोगों ने बाइक के लिए फाइनेंस कराया है।
सात दिन के अंदर कराना होता है रजिस्ट्रेशन
जिन लोगों ने 25 अक्टूबर को बाइक या फिर कार खरीदी हैं, उनकी रजिस्ट्रेशन फाइल सात दिन के अंदर आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन के लिए अगर नहीं पहुंची तो पैनल्टी देनी होगी। 31 अक्टूबर को ऐसी सभी फाइलें रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच जाएंगी।
नाजुक हो चले थे हालात
ऑटो मोबाइल सेक्टर कारोबारियों की मानें तो करीब तीन महीने पहले जो ऑटो सेक्टर के हालात थे वे काफी नाजुक थे। शोरूम का खर्चा निकालना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में यह धनतेरस और दिवाली ऑटो मोबाइल सेक्टर में खुशी लेकर आई है।
वर्जन
दो-तीन महीने पहले जो मंदी थी, इससे धनतेरस और दिवाली के मौके पर काफी राहत मिली है। वाहनों की अच्छी बिक्री हुई है।
दुर्गेश
जीएम, सनी टोयटा
वर्जन
जो आंकडे़ मिले हैं उसके मुताबिक दिवाली और धनतेरस पर तीन हजार बाइक और करीब एक हजार कारों की बिक्री हुई है। जो कि काफी अच्छा आंकड़ा है।
अनिल कुमार सिंह
एआरटीओ, प्रशासन