आगरा(ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एक बार फिर मिसेज नेचुरल ब्यूटी के सीजन-5 का आयोजन कर रहा है। इसमें 21 से 40 साल के बीच की हाउस वाइव्स को मौका दिया जा रहा है। आज के ऑडिशन राउंड में ज्यूरी मेंबर्स आपकी बॉडी लैंग्वेज, आपकी वॉकिंग, आपकी टॉकिंग, आपकी स्माइलिंग आदि की बैलेंस्ड स्टाइल को ध्यान रखते हुए आगे के राउंड के लिए सलेक्ट करेंगे। यह प्लेटफॉर्म आपको सैकड़ों के बीच स्टाइल आइकन बनने का मौका देती है। आप भी खुद को नेचुरल ब्यूटी के पैमाने पर परफेक्ट पाते हुए अपने आपको स्टाइल आइकन के ग्राफ में सबसे ऊपर देखती हैं। नेचुरल तरीकों से खुद की ब्यूटी को लॉन्ग लास्टिंग बनाने की कोशिश लगभग हर हाउस वाइफ की होती है, पर क्या सिर्फ खूबसूरती को एनहैंस करने भर से काम चल जाता है? जैसे ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बो किसी भी हाउस वाइफ की फिजिकल ब्यूटी के साथ उसकी मेंटल एबिलिटी का आइना होता है।

यह हैं ज्यूरी मेंबर
दो दिन चलने वाले ऑडिशन में पहले दिन ऑडिशन राउंड होगा। इसमें आई एंट्रीज में से 70 प्रोफाइल को सिलेक्ट किया गया है। जिसमें प्रिलिमिनरी राउंड के लिए 50 पार्टिसिपेंट्स को सिलेक्ट किया जाएगा। इनमें से ही सिलेक्टेड पार्टिसिपेंट आगे के लिए आगरा की ओर से आगे के लिए राउंड के लिए जाएंगी। इसमें ज्यूरी मेंबर होंगी ऑथर एंड मॉडल के साथ-साथ 2021 की मिसेज यूनिवर्स निकिता श्रीवास्तव व फैशन इंफ्लूएंसर एंड मॉडल श्वेता वाष्र्णेय रहेंगी।

यह हैं स्पांसर्स
प्रेजेंटिंग पार्टनर
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स
पॉवर्ड बाय
विवेल सोप एंड बॉडी वॉश
इन एसोसिएशन विद
मयूर जोश - कच्ची घानी सरसों तेल
स्पाइस पार्टनर
कैच मसाले
मेकअप पार्टनर
लैक्मे सैलोन
इवेंट पार्टनर
प्लैनेट ग्रुप

विनर को मिलेगा एक लाख का कैश प्राइज
एमएनबी सीजन 5 में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको ऑडिशन और प्रिलिमीनरी राउंड क्लीयर करना होगा। फिर आपको ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने का गोल्डन चांस मिलेगा। यहां विनर को मिलेगा क्राउन के साथ एक लाख का कैश प्राइज भी।