आगरा (ब्यूरो): सदर में शमसाबाद रोड पर मंगलवार शाम मारपीट करते पकड़े गए दो युवकों को छुड़ाने के लिए आरोपी पक्ष के लोगों ने डायल 112 पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाडऩे का प्रयास किया और पथराव करके गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। हमले की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे की है। कृष्णापुरी, एकता चौकी के शिवम तोमर अपने मित्र दीपक और सूर्या दुबे के साथ बाइक पर सौ फु्टा रोड पर जा रहे थे। इंद्रापुरम के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने चालक को निकाला और रिक्शा सीधा खड़ा करने लगे। इसी दौरान पीछे से आते ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। दीपक और उनके मित्रों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया। जिस पर ऑटो में बैठे युवकों ने मारपीट शुरू कर दी.एसीपी सदर डा। सुकन्या शर्मा ने बताया कि इसी दौरान वहां से गुजरती डायल 112 मारपीट होते देख रुक गई। पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया। जिस पर उनके पक्ष के एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष वहां पहुंच गए। वे पकड़े गए युवकों को जबरन छुड़ाने का प्रयास करने लगे। रोकने पर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाडऩे का प्रयास किया। पथराव करके गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर थाने से फोर्स पहुंचा तो हमलावर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने सूरज और मनोज को गिरफ्तार कर लिया। शिवम तोमर के पिता बृजमोहन की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।