हत्या के बाद पहचान छुपाने का प्रयास
ताजगंज में युवक के शव को पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। जिस तरह शव को जलाने की कोशिश की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी की हत्या के बाद शव को पहचान छुपाने के लिए जलाया गया था, लेकिन किसी कारण अधजला शव छोड़कर आरोपी भाग निकले, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं लोगों की आवाजाही के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
पांच फीट गहरे नाले में देखी लाश
घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे की है। ताजगंज के नौपुरा गांव की इनर रिंग सर्विस रोड किनारे बने पांच फीट गहरे नाले में ग्रामीणों ने युवक की अधजली लाश पड़ी देखी। शव पर नाले में पड़े कूड़े को डालकर जलाया गया था। जिससे वह पूरी तरह से नहीं जल सका था। नीले रंग की जैकेट शव पर पड़ी हुई थी। वह नीली पैंट, जैकेट, जूते और सफेद शर्ट पहने था।
स्थानीय नहीं कर सके शिनाख्त
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिससे अनुमान है कि वह आसपास का रहने वाला नहीं है। घटनास्थल के आसपास खून के निशान नहीं मिले। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है।
न्यू ईयर पार्टी में रंजिश की आशंका
ताजगंज इलाके के इनर रिंग सर्विस रोड स्थित नाले से शव पुलिस ने बरामद किया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि शनिवार को न्यू ईयर के जश्न में युवक की हत्या रंजिशन की गई है, हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जिस व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना दी गई थी, उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हे। थाना ताजगंज प्रभारी ने बताया कि देर-रात तक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए गए , लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। युवक की फोटो के साथ आसपास के होटल और रेस्टोरेंट में भी पूछताछ की जा रही है।
युवक की पहचान छुपाने की कोशिश की गई, आसपास शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के थानों में मिसिंग कंप्लेन भी चेक की जा रहीं हैं। जिस व्यक्ति ने सूचना दी थी उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अर्चना सिंह, एसीपी सदर