आगरा। सबसे पहले तो बाइकथॉन का रजिस्ट्रेशन करा लें। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में अवेलेबल है। दूसरा अपनी साइकिल को दुरुस्त कर लें। जब आप बाइकथॉन रैली में पार्टिसिपेट करने के लिए एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम आएं तो पूरी तैयारी के साथ आएं। अपने साथ वाटर बॉटल लेकर आएं। यदि डेली एक्सरसाइज नहीं करते हैैं। तो एक्सरसाइज करना शुरू कर दें। रोजाना साइक्लिंग की प्रैक्टिस करें। जब वेन्यू पर पहुंचें तो रजिस्ट्रेशन के बाद मिली बाइकथॉन की किट को लेना न भूले। किट में मिली टी-शर्ट और कैप को पहनकर आएं। यदि आपके पास हेलमेट हैै तो उसे पहनकर आएं। अपना लकी ड्रॉ और रिफ्रेशमेंट का कूपन साथ लेकर आएं। जिससे कि आसानी से रिफ्रेशमेंट मिल सके। लकी ड्रॉ कूपन को लकी ड्रॉ बॉक्स में डालना न भूलें। लकी ड्रॉ में जीतने पर आपको आकर्षक गिफ्ट मिलेंगे।
सुबह सात बजे निकलेगी रैली
रैली को सुबह सात बजे एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। रैली प्रतापपुरा चौराहा होते हुए साईं का तकिया चौराहे, कलेक्ट्रेट होते हुए सुभाष पार्क चौराहा पार करेगी और राजामंडी चौराहा होते हुए हरीपर्वत चौराहे पर पहुंचेगी। इसके बाद हरीपर्वत चौराहे से वापस सेम रूट से वापस एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम पर आकर खत्म होगी।
रजिस्ट्रेशन में न करें देरी
बाइकथॉन सीजन-14 में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैैं। आसान स्टेप्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैैं। इसके साथ हïी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा हïै। स्टेडियम में रैली शुरू हïोने से पहïले कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कराकर बाइकथॉन में पार्टिसिपेट कर सकते हïैं। इसमें युवाओं का कारवां शहïरवासियों को फिटनेस और साइकिल चलाने का संदेश देते हïुए शहïर की सड़कों से गुजरेगा। इसके बाद एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में हïी रंगारंग समापन समारोहï का आयोजन हïोगा। इसमें विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां हïोंगी। इसके साथ हïी लकी ड्रॉ हïोगा।
बेस्ट है साइकिलिंग
अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की सेहत में सुधार करके करनी होगी। इस काम में सबसे ज्यादा मददगार साबित होगी साइकिल। सड़कों पर पेट्रोल, डीजल की गाडिय़ों के बजाए यातायात के इकोफ्रेंडली साधन साइकिल को इस्तेमाल कर एक ओर तो पॉल्यूशन को कम करने और एन्वॉयरमेंट को सुधारने में हम मददगार साबित हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर सेहत के नजरिए से साइक्लिंग के कई फायदे हैं।
ऑनलाइन भी कर
सकते हïैं रजिस्ट्रेशन
बाइकथॉन के सीजन-14 में पार्टिसिपेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दैनिक जागरण कार्यालय सहित अन्य काउंटरों पर जाकर 200 रुपए देकर ऑफलाइन फॉर्म खरीदें। इसके बाद इसे भरकर उसी काउंटर पर जमा करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें। वहीं आप ऑनलाइन भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैैं। द्बठ्ठद्ग3ह्लड्ढद्बद्मद्गड्डह्लद्धशठ्ठ.ष्शद्व पर जाकर रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करें। यहां पर आगरा सेक्शन में जाकर रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करें। यहां पर अपने नाम सहित अन्य जरूरी डिटेल्स भरें और ऑनलाइन पेमेंट करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।