आगरा। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को गश्त की जा रही थी। इस दौरान एक सूचना पर कार सवार कुछ व्यक्ति चोरी का माल बेचने के लिए सर्राफ ा बाजार जाने वाले थे, इस पर पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर में एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम को चेकिंग करता हुआ देख गाड़ी सवार द्वारा गाड़ी को यमुना व्यू अपार्टमेंट से एकदम यमुना नदी की ओर मोड़ दिया गया।

पुलिस ने पकड़े आरोपी
पुलिस वालों को यकीन हो गया कि यह उन्हीं चोरों की गाड़ी है, गाड़ी का पीछा किया और यमुना किनारे पर जाकर इस गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में बैठे हुए ड्राइवर समेत दो लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया।

जीवनी मंडी में की थी चोरी
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नाजिम व नदीम बताया। आरोपी ने बताया कि उन दोनों ने जीवनी मंडी चौराहे के पास पूनम कॉम्पलैक्स में एक घर से सोने चांदी के जेवर, सिक्के व नगद रुपया चोरी किया था। वहीं रहीस व नईम पूनम कॉम्पलैक्स के एक मकान में घुसकर चोरी कर लाए थे, ड्राइवर नाजिम अपनी इसी गाड़ी को चोरी में इस्तेमाल करता था। थाना प्रभारी छत्ता शेर सिंह ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी चोरी की वारदात के मामले में जेल जा चुके हैं।


गिरफ्तार किए गए आरोपी
-नाजिम पुत्र नफ स निवासी 40 गोकुलपुर मेरठ
-नदीम पुत्र अकरम निवासी 1395 फू ल गड़ी शहर व जिला हापुड़,


बरामदगी
-एक जोड़ी कानों के झाले
-एक अंगूठी
-9 सिक्के सफेद धातु शुभ लाभ लिखे
-एक चेन, एक लेडीज पैंडल
-एक कार