आगरा। मेजर जनरल ने कहा कि सेना की अग्निवीर स्कीम की लोकप्रियता बढ़ी है। यही कारण है कि आगरा में 1.75 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आगरा में 20 सितंबर से अग्निवीर सेना भर्ती चल रही है। इसमेें युवा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने अग्निपथ स्कीम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि ये सेना में युवा शक्ति व अनुभव के बीच सामंजस्य व संतुलन स्थापित करने का कार्य करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेना में नया जोश, स्फूर्ति व व दृढ़ता के साथ देश सेवा का अवसर दे रही है।

कई श्रेणियों में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती
मेजर जनरल ने बताया कि आंनद इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड में अग्निवीर सेना भर्ती कई श्रेणियों में चल रही है। जिनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर स्टोरकीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर क्लर्क आदि की भर्ती चल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी, निष्पक्ष व फेयर है, जिसमें 1.6 किमी। दौड़ फिजिकल फिटनेस, डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन, मेडिकल टेस्ट, जैसे स्टेप शामिल हैं। चयन की इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों कौशल, मानसिक क्षमता व शारीरिक दृढ़ता, की जांच करना शामिल है।

किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेट से न करें छेड़छाड़
मेजर जनरल ने अग्निवीर सेना भर्ती में प्रतिभाग कर रहे युवाओं से कहा कि वे किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ न करें। न ही कोई अनुचित साधन अपनाएं। अगर ऐसे में कोई पकड़ा जाता है। तो उसे आगामी सेना भर्तियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। साथ उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भर्ती रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में अग्निवीर सेना भर्ती मेें रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ग्राउंड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। अग्निवीर सेना भर्ती में सहयोग के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस- प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। मेजर जनरल ने सेना भर्ती में सहयोग के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बता दें कि 20 सितम्बर से 12 जिलों की भर्ती चल रही है। इस दौरान मेजर जनरल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, एसीएम प्रथम रामप्रकाश, कर्नल सुदेश भांगरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।