5-6 जेसीबी से लगेंगी काम पर
22-25 डंफर मिट्टी ढुलाई में लगेंगे
3 पोकलेन और 5 जेसीबी मकानों को तोडेंगी
5 से 7 घंटे चलेगा मकान तोडऩे का कामसेना के अधिकारियों ने किया दौरा
सिटी स्टेशन रोड स्थित टीला माईथान में आठ जर्जर मकानों को तोड़ा जाना है। करीब 40-50 फीट ऊंचाई पर बने इन मकानों तक पहुंचना एक बड़ी समस्या है। इसके लिए डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने सेना से मदद मांगी। रविवार दोपहर 50 पैराशूट ब्रिगेड (स्वतंत्र) की तरफ से सेना पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक कर्नल आशीष चौहान को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई। कर्नल आशीष चौहान को आपदा प्रबंधन का अनुभव है। रविवार को कर्नल आशीष, 411 पैरा इंजीनियर के मेजर पिनाक पानी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह, एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार ङ्क्षसह और इस काम के लिए गठित चार सदस्यीय कमेटी के सदस्य टीला माईथान पहुंचे। तय किया गया कि जेसीबी और पोकलेन मशीनों को मकानों तक पहुंचने के लिए ढलानदार रास्ता बनाया जाएगा। इसके लिए रामलीला ग्राउंड में भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए चल रही खोदाई से निकलने वाली मिट्टी का उठान किया जाएगा। मिट्टी भराव का काम रविवार को ही रात आठ बजे शुरू हो गया। अगर बरसात नहीं हुई तो यह कार्य सोमवार रात तक पूरा हो जाएगा। मंगलवार या फिर बुधवार सुबह से मकानों को तोडऩे का कार्य शुरू होगा। एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया, रास्ता बनाने का कार्य शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश की चेतावनी दी है। बारिश होने पर ऑपरेशन रोकना पड़ेगा।
---
सीवर और पानी की लाइन को किया गया बंद : टीला माईथान के जर्जर मकानों के पास से होकर सीवर और पानी की लाइन भी गुजरी है। जलकल विभाग की टीम ने रविवार को दोनों लाइनों को बंद कर दिया। एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए जलकल विभाग को टैंकरों से पानी की आपूर्ति के लिए कहा गया है। टोरंट की टीम ने पूर्व में ही बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई।
---
एडीए से मांगा गया भवनों का नक्शा : डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल के आदेश पर गठित कमेटी ने एडीए से टीला माईथान के दर्जनभर से अधिक मकानों का नक्शा मांगा है। सोमवार से एडीए कार्यालय में नक्शा की तलाश शुरू होगी।
---
टीला माईथान के लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन हर तरीके से पीडि़त परिवारों की मदद कर रहा है। जर्जर मकानों को गिराने के लिए सेना पुलिस की भी मदद ली गई है। जेसीबी, पोकलेन सहित अन्य मशीनों की कोई भी कमी नहीं है। जल्द ही ऑपरेशन चलाकर जर्जर मकानों का मलबा हटा दिया जाएगा।
-नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी, आगरा