आगरा(ब्यूरो)। सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें सुंदर लिली पौधे उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। क्लब के द्वारा आगरा का प्रथम बोगनवेलिया, गुलदाउदी और ट्यूलिप शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डॉ। प्रीति गुप्ता और स्पेशल गेस्ट विंदु नंदा रहीं। लवली कथूरिया, डेजी गुजराल, रेणु भगत व अन्य सदस्यों द्वारा रैंप वॉक की गई। कार्यक्रम के दौरान साधना भार्गव द्वारा रचित क्लब की उपलब्धियों को दर्शाते हुए मधुर गीत की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड के निदेशक अमित किशोर, डॉ। एमसी गुप्ता, होटल मुगल के प्रबंधक मिस्टर जलानी, जैविक कृषि विशेषज्ञ डॉ। एमएम सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बोगनवेलिया शहर बनाएं
समस्त सदस्यों द्वारा आगरा को बोगनवेलिया शहर बनाने का संकल्प लिया गया और डॉ। सुशील गुप्ता, डॉ। रंजना बंसल ने इस संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए इस कार्य के लिए सभी को प्रेरित किया। रानू अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। संचालन श्रृद्धा गर्ग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशु, सुधा, रेणु, मोनिका, मुक्ता, कंचन, सविता, दीपिका, सीमा, मीनाक्षी, प्रगति, बॉबी, रेनू, मयूरी का योगदान रहा।