आगरा(ब्यूरो)। अमन के बॉक्सिंग कोच रहे गौरव ठाकुर ने बताया कि अमन चैंपियनशिप में 67 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की ओर से विश्व के अन्य मुक्केबाजों को चुनौती देंगे। उन्होंने बताया कि अमन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहले मुक्केबाजी सीखते थे। वर्तमान में वह उद्धव दास मेहता पश्चिम क्षेत्रीय नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वल्र्ड बॉक्सिंग चैैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए अमन राठौर का चयन हाल ही में गुवाहाटी में हुए चयन ट्रायल के आधार पर हुआ था। उस चयन ट्रायल में इस वर्ष चेन्नई में आयोजित हुई राष्ट्रीय युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पदक विजेता मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया था। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अमन राठौर ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। अमन राठौर के वल्र्ड बॉक्सिंग चैैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर अमन के पिता दयाराम राठौर, जिला मुक्केबाजी संघ आगरा, क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा व अन्य वरिष्ठ मुक्केबाजों ने हर्ष व्यक्त किया है।


वल्र्ड चैैंपियनशिप में चयन होने पर काफी खुशी हुई। ट्रेनिंग के दौरान जमकर मेहनत की है। गोल्ड लेने के इरादे से प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
- अमन राठौर, मुक्केबाज

अमन पहले एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में ही ट्रेनिंग करते थे। वह अच्छा करते गए और आगे बढ़ते गए। खुशी हो रही है कि हमारा मुक्केबाज वल्र्ड चैैंपियनशिप खेल रहा है।
- गौरव ठाकुर, बॉक्सिंग कोच