बैंक से कराया था सॉफ्टवेयर तैयार
एडीए ने शास्त्रीपुरम हाईट््स की ई-नीलामी को आईसीआईसीआई बैंक से सॉफ्टवेयर तैयार कराया था। एडीए के कार्यालय में सात व आठ दिसंबर को प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शास्त्रीपुरम हाईट््स में भी शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों को फ्लैट दिखाए गए। 19 दिसंबर से 16 जनवरी तक पहले चरण में शास्त्रीपुरम हाईट््स के वन, टू व थ्री बीएचके फ्लैटों की ई-नीलामी की गई। सोमवार को दोपहर दो बजे तक चली शास्त्रीपुरम हाईट््स के फ्लैटों की ई-नीलामी में केवल 35 लोगों ने ही भाग लिया। इसमें 18 लोगों को फ्लैट आवंटित करने के लिए चुना गया। इनमें 11 वन बीएचके, एक टू बीएचके और छह थ्री बीएचके शामिल हैं। एडीए के संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम ने बताया कि जल्द ही शास्त्रीपुरम हाईट््स के फ्लैट्स की ई-नीलामी की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। इस बार ई-नीलामी में वन बीएचके फ्लैटों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
- # A