आगरा। राजा महेन्द्र प्रताप राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़ की स्थापना 27 दिसंबर साल 2019 में की गई थी। कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि जारी अधिसूचना के बाद राज्य यूनिवर्सिटी से ऑटोमेटिक अटैच हो जाएंगे। जनपद अलीगढ़, एटा, कासगंज और हाथरस में स्थित महाविद्यालय अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से अटैच हो जाएंगे।

मार्च से शुरू किए जाएंगे वेब रजिस्ट्रेशन
कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को वर्ष 2022 से 23 के सत्र में राज्य यूनिवर्सिटी से अटैच किया गया है। इसके चलते पूर्व में पढऩे वाले स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से ही मिलेगी। मार्च में वेबसाइट के जरिए सत्र 2022, 23 के सत्र में प्रवेश मार्च से शुरू किए जाएंगे।

जुलाई में होगी स्टूडेंट्स की पढ़ाई स्टार्ट
वेबरजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूर्व होने के बाद एक जुलाई से अलग-अलग पाठयक्रमों की क्लास स्टार्ट की जाएगी। इस दौरान परिसर में निर्माण कार्य देख रही संस्था को कार्य में तेजी लाने को कहा है। वहीं इससे पहले फैकल्टी नियुक्ति का प्रोसेस जल्द अमल में लाया जाएगा। पहले किस पाठयक्रम की पढ़ाई करनी है, कौनसा पाठयक्रम पहले शुरू होना है, इस संबंध में प्लान तैयार किया जा रहा है।

डॉ। बीआरएयू से कम हुआ भार
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में अलीगढ़ मंडल के चार सौ कॉलेजों को अटैच किया गया है, ऐसे में डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से वर्तमान में एक हजार से अधिक डिग्री कॉलेज अटैच हैं, इसमें अलीगढ़ मंडल के कॉलेज नई यूनिवर्सिटी में शिफ्ट किए गए हैं, इससे डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से भार कम होगा, मानक से अधिक कॉलेज अटैच होने से अक्सर अव्यवस्था बनी रहती थी।

वर्जन
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को वर्ष 2022 से 23 के सत्र में राज्य यूनिवर्सिटी से अटैच किया गया है। इसके चलते पूर्व में पढऩे वाले स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से ही मिलेगी।
-महेश कुमार, कुलसचिव

-डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से अटैच कॉलेज 1050
-डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में वर्तमान अटैच कॉलेज 650
-राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी मेें शिफ्ट कॉलेज 400

एलएलबी, बीएएलएलबी स्टूडेंट्स भरें फार्म
डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की एलएलबी की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, बीएएलएलबी की द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम वर्ष 2021 की परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स री-एग्जाम को आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक अजय यादव ने बताया कि 11 फरवरी से 17 फरवरी के बीच आवेदन का प्रोसेस पूरा किया जाएगा।


मेडिकल स्टूडेंट़स करें आवेदन
डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एसएन मेडिकल कॉलेज, एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला, केडी मेडिकल कॉलेेज, मथुरा कूष्ण मोहन मेडिकल कॉलेज, रामा मेडिकल कॉलेज, कानपुर की मुख्य एवं पूरक परीक्षाओं के बैच के परीक्षा आवेदन पत्र पूरा करने के लिए 11 फरवरी से 17 फरवरी निर्धारित की गई है।