आगरा(ब्यूरो)। शहर में लग्जरी कार मेें बैठकर पॉश इलाकों में घूमने वाले शातिर चोर देखने में रहीश लगते हैं, क्योंकि इनकी लाइफ स्टाइल को देखकर कोई शक भी नहीं कर सकता की। दिखने में हायर एजूकेटिड ये शातिर सॉफ्टवेयर के जानकार हैं। लग्जरी कारों को चोरी करने वाला यह गैंग शहर में एक्टिव हो चुका है, सर्दी के दस्तक देते ही, अधिकतर लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। इसका फायदा उठाकर ये शातिर चोर रात के अंधेरे में विशेष डिवाइस के जरिए लॉक को तोड़कर कार को चोरी कर लेते हैं। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगालते देखी जा सकती है। वहीं चोरों की तलाश मेें जुट जाती है, लेकिन सुबह होने तक शातिर दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते हैं, या फिर कार को आसपास ही ठिकाने लगाते देते हैं।

27 नवंबर, 2022
घटनाएक
सिक्योरिटी सिस्टम हैक, किया अनलॉक
प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले पीयूष गर्ग और आशीष गर्ग शहर के प्रमुख आटा कारोबारी हैं। इसके साथ ही पीयूष गर्ग भारत विकास परिषद निकुं ज शाखा अध्यक्ष भी हैं। पीयूष ने बताया कि उनकी इनोवा कार में चोर यहां आए, 27 नवंबर की रात को उन्होंने रोजाना की तरह अपनी कार इनोवा क्रिस्टा को घर के बाहर खड़ा किया था। उसी रात को ब्रिजा कार में चोर आए, जिन्होंने इनोवा के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर कार को अनलॉक कर दिया। सुबह कार को गायब देख, पीडि़त परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

2 नवंबर, 2022
घटना2
पेट्रोल पंप स्वामी की कार चोरी का प्रयास
कमला नगर में आटा कारोबारी के घर कार चोरी का मामला नया नहीं है, इससे पहले भी शातिर चोरों ने नवंबर में पेट्रोल पंप मालिक अमित के घर के बाहर कार खड़ी थी, जिसको चोरी करने का प्रयास किया गया। शातिर चोरों ने एक विशेष साप्टवेयर के जरिए कार को अनलॉक कर दिया था। लेकिन, वह उसका स्टेयरिंग लॉक नहीं खोल सके। इस बीच पेट्रोल पंप मालिक के छोटे भाई भी बलकनी में आ गए। आवाज लगने पर चोर भाग गए।

दिसंबर, 2021
घटना3
सीसीटीवी में रिाकॉर्ड पूरी घटना
शाहगंज के अर्जुन नगर निवासी डॉ। उत्पल सरकार की क्रेटा कार एक साल पहले घर के बाहर से चोरी हो गई। चोरी वाली रात को उनके घर के सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए। पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकार्ड हो गई। चोर देर रात उनके घर के बाहर पहुंचे हैं। दो चोर होंडा सिटी कार से नीचे उतरते दिख रहे हैं। इसके बाद वे दो मिनट में ही गाडी का सेंट्रल लाक और स्टेयरिंग लाक तोड़कर गाड़ी ले गए।

घटना4
घर के सामने से खड़ी कार चोरी
शातिर चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर लिया। पीडि़त ने इस संबंध में दयालगाब चौकी पर घटना की शिकायत की। देव नगर रहने वाले रिषि ने दिसंबर 2021 में घर के बाहर कार खड़ी की थी, कुछ दूरी पर परचून की दुकान है। चोरों ने एक विशेष साफ्टवेयर के जरिए कार का लॉक अनलॉक कर दिया और कार ले गए। चोरों का मूवमेंट पास लगे सीसीटीवी कैमरे में लॉक है।

पिछले वर्ष वाहन चोरी में टॉप पांच थाने
-जगदीशपुरा, 125
-हरीपर्वत, 120
-न्यू आगरा, 111
-एत्माद्दौला, 96
-शाहगंज, 76


चोरी की वारदात रोकने के लिए पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया जाएगा। वहीं कमला नगर कार चोरी के मामले में इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। मयंक तिवारी, एएसपी