- ताज के दो गेट पर लगाई गई हैं एयर प्यूरीफाई वैन

आगरा। एयर प्यूरीफाई वैन के रिजल्ट अच्छे मिले तो शहर में इनकी संख्याओं का बढ़ाया जा सकता है। अभी ताजमहल के पास दो वैन को तैनात किया गया है। नगर निगम द्वारा वैन के परिणामों का अध्ययन कर इनके विस्तार पर निर्णय लिया जाएगा।

ऐसे काम करती है वैन

एयर प्यूरीफाई वैन आधुनिक तकनीकी से लैस है। इसमें अपग्रेडेड एयर फिल्टर लगे हैं। जो हवा में लगे प्रदूषक तत्वों को सोख लेंगे। जो भी नुकसानदायक पार्टिकल मैटर होंगे, उनको हटा देंगे। यह एयर प्यूरीफाई वैन एक क्षेत्र में आठ घंटे तक एरिया की एयर की मॉनीटरिंग करेगी। इससे उस एरिया की 15 लाख क्यूबिक हवा शुद्ध हो जाएगी। यह 300 मीटर के सर्किल में काम करेगी।

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगाई गई

बता दें, दो निजी टेलीकॉम कंपनियों और स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में कई स्थानों पर पॉल्यूशन मॉनीटरिंग डिवाइस स्थापित की गई हैं। इस डिवाइस में टेलीकॉम कंपनी की आईओटी सिम लगाई गई है। यह सिम क्लाउड प्लेटफॉर्म पर रीयल टाइम में पॉल्यूशन के आंकड़े एकत्रित करेगी। सोमवार को दोनों वैन को ताज पर तैनात किया गया।

अधिक पॉल्यूटेड एरिया में होंगी तैनात

एयर प्यूरीफायर मशीन उन स्थानों पर तैनात की जाएगी, जहां पॉल्यूशन की मात्रा ज्यादा है। उन स्थानों पर इसको आठ घंटे तैनात किया जाएगा। इसके बाद उस स्थान की एयर को प्यूरीफाई किया जाएगा। इसके बाद अन्य स्थान और एयर प्यूरीफाई के आंकड़ों का मिलान किया जाएगा। देखा जाएगा कि दोनों स्थानों के आंकड़ों में कितना फर्क आया है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अफसरों की मानें तो जहां वैन लगाई जा रही है। वहां प्रदूषण को मांपने के उपकरण न होने से शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आ सकती है।

विभागाें को जारी किए नोटिस

प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सभी विभागों को नोटिस जारी किए हैं। इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्यावरण अधिकारी भुवन यादव ने बताया कि सभी विभागों को नोटिस दिए गए हैं कि वे कंस्ट्रक्शन का काम करते समय ध्यान रखें कि धूल के कण न उड़ने पाएं। शहर में कहीं भी कचरा न जलने पाए।

शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ब्रीद द चेंज अभियान शुरु किया गया है। इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां पॉल्यूशन ज्यादा है। उन स्थानों पर एयर को प्यूरीफाई करेगी।

राजीव राठी, पर्यावरण अभियंता, नगर निगम