आगरा (ब्यूरो) । मोहम्मद अरशद की फरवरी 2021 में आगरा कैंट में स्टेशन निदेशक पद पर तैनाती हुई थी। मामूली बात को लेकर सोमवार को सफाई कर्मचारी और निदेशक में विवाद हो गया। इससे नाराज कर्मचारियों ने हंगामा किया और कुछ देर के लिए कार्य बंद रखा। अधिकारियों के समझाने पर कर्मचारी काम पर वापस आए। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें स्टेशन निदेशक मोहम्मद अरशद फूड प्लाजा के सहायक प्रबंधक सुशील कुमार को थप्पड़ मार रहे हैं। सुशील ने बताया कि घटना रविवार सुबह साढ़े सात बजे की है। प्लाजा के ठीक सामने एक बाइक खड़ी थी। निदेशक ने बाइक को लेकर पूछताछ की तो सुशील ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इससे नाराज निदेशक मोहम्मद अरशद, सुशील को धक्का देकर गेट से बाहर ले गए और थप्पड़ मारे। इससे पूर्व निदेशक एक वेंडर की भी पिटाई कर चुके हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
#WATCH📽️ #Agra कैंट के स्टेशन डायरेक्टर की दबंगई। प्रतिदिन करते है किसी न किसी के साथ मारपीट। फूड प्लाजा के कर्मचारी के साथ ,और सफाई कर्मचारी के साथ की मारपीट। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।#AgraNews pic.twitter.com/iYOCHVlLr0
— inextlive (@inextlive) November 15, 2022
बैठक की बात कहकर काट दिया फोन
आगरा कैंट स्टेशन के निदेशक मोहम्मद अरशद से जब उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो बैठक की बात कहकर उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद फोन नहीं उठाया।