आगरा(ब्यूरो)। शहर में नेशनल हाईवे-19 पर गुरुद्वारा और सिकंदरा के बीच मेें कई स्थानों रोड किनारे वाहन खड़े मिले, वहीं वाहनों की लंबी कतार भी देखी गई। रोड पर वाहन पार्किंग से तेज स्पीड के साथ रोड से गुजरने वाले वाहनोंं के लिए जान का खतरा बने हैं। कई बार ट्रैफिक पुलिस की ओर से हाइवे पर अभियान चलाकर क्रेन के जरिए वाहनों को हटाया गया है लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी है।

एमजी रोड 1.45 बजे
मॉल और शोरूम की रोड पर पार्किंग
शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर हजारों की संख्या मेें वाहन गुजरते हैं, ऐसे में इमरजेंसी को जाने वाली एंबुलेंस के अलावा पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। एमजी रोड पर यू तो अक्सर ट्रैफिक पुलिस रोड किनारे वाहन खड़े करने वालों से जुर्माना वसूलती है, कई बार पुलिस की ओर से लोगों को रोड किनारे वाहन नहीं खड़ा करने के लिए अवेयर किया गया है, लेकिन इसके बाद भी शुक्रवार को वाहनों की कतार देखी गई। एमजी रोड पर खुले मॉल और शोरूम की अपनी कोई पर्किंग नहीं है, ऐसे में खरीदारी को आने वाले वाहन मालिक रोड पर ही वाहनों की पार्किंग कर शोरूम में चले जाते हैं।

मार्केट 2.34 बजे
मेन मार्केट में भी रोड खड़े वाहन
शहर में संजय पैलेस और भगवान टॉकीज मुख्य क्रॉसिंग हैं। ऐसे में संजय पैलेस में वाहनों के लिए कई अलग-अलग पार्किंग बनाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी रोड पर वाहन खड़े देखे गए। वहीं शाहमार्केट में वाहन चालकों से दस रुपए वसूल किए जा रहे थे। निकलने के लिए रोड को वाहनों से ब्लॉक किया गया था। अगर, किसी वाहन चालक को गुजरना होतो पार्किंग की कमान संभालने वाले रोड पर खड़े वाहनों को इधर से उधर कर देते हैं, वाहन गुजरने के बाद फिर से वहीं स्थिति रहती है। इससे अधिकतर वाहन चालक जो शाहमार्केट से गुजरते हैं, वे समय खराब न हो, इससे रोड के दूसरी ओर से निकलते हैं।

क्या है रोड पर पर्किंग पर राय
रोड पर वाहनों को खड़ा करने से वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को खतरा रहता है, साथ ही जाम का कारण भी बनते हैं।
हेमंत भारद्वाज, एडवोकेट

कुछ स्थानों पर रोड पर पार्किंग होने के बाद भी वाहन चालक रोड पर ही वाहनों को खड़ा करते हैं, उनको पुलिस का कोई डर नहीं है, वे जानकार भी ट्रैफिक रूल्स से अनजान है।
देवेन्द्र शर्मा, हॉस्पीटल मैनेजर

रोड पर वाहनों को खड़ा करना आदत में शामिल हो गया है, जब तक बड़ा जुर्माना नहीं लगेगा, तब तक रूल्स को फॉलो नहीं किया जाएगा।
हीरेन्द्र अग्रवाल, सचिव, संजय प्लेस मार्केट एसोसिएशन


ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाकर लोगों को अवेयर किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक मनमानी करते हैं। ये हालात तब हैं, जब रोड सेफ्टी मंथ चल रहा है।
अभिनाश कटारा, बाइक शोरूम डीलर


रोड सेफ्टी मंथ के अवसर पर हर आम और खास को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है, ऐसे मेें सभी पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर ट्रैफिक रू ल्स का पालन कर सहयोग करें।
अरुन चंद, एसपी ट्रैफिक