आगरा। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था। शुरूआत में हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई गई। अब जनपद में 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। सीएमओ ने कहा कि सभी लोग जल्द से जल्द अपने वैक्सीन लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि जनपद में रोजाना 590 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। डॉ। वर्मन ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 61.68 लाख कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसमें से 36.43 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है। डॉ। वर्मन ने बताया कि जनपद में अब 24.82 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैैं। अब जनपद में जल्दी ही सभी लोगों के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जाएंगी।
बुजुर्गों को घर पर लगाई जा रही वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वे लोग जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करा लें। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे बुुजुर्ग जो वैक्सीनेशन केंद्र पर आने में असमर्थ हैैं और उनके अभी पहली, दूसरी या प्रिकॉशन डोज लगना रह गया है। वे व्हाट्सएप नंबर 8791393336 पर अपना मोबाइल नंबर और पता भेज दें। विभाग द्वारा घर पर जाकर उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा।
-----------------
61.68 लाख कुल डोज लग चुकी हैैं आगरा में
36.43 लाख पहली डोज लग चुकी हैैं आगरा में
24.82 लाख लोगों को लग चुकी हैैं दोनों डोज
43138 प्रिकॉशन डोज लग चुकी है आगरा में
31.84 लाख पुरुष लगवा चुके हैैं वैक्सीन
29.37 लाख महिलाएं लगवा चुकी हैैं वैक्सीन
50.67 लाख कोविशील्ड की डोज लग चुकी हैैं आगरा में
11.01 लाख कोवैक्सीन की डोज लग चुकी हैैं आगरा में
------------------
जनपद में हो रहा वैक्सीनेशन
01 मार्च 3867
28 फरवरी 11090
27 फरवरी 4299
26 फरवरी 12392
25 फरवरी 13165
24 फरवरी 15718
23 फरवरी 13685
-----------
जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। रोजाना 590 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्पेशल कैंप भी लगाए जा रहे हैैं। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है या दूसरी डोज ड्यू रह गई है वे अपने वैक्सीन अवश्य लगवा लें।
-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ