आगरा(ब्यूरो)। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीडि़त ने थाना खंदौली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार महर्षि पुरम थाना सिकंदरा आगरा निवासी प्रहलाद पुत्र नथ्थू ङ्क्षसह ने बताया कि उनका आगरा हाथरस हाईवे पर खंदौली थाना क्षेत्र के पीली पोखर मैन रोड पर श्री ठाकुर जी वारदाना भंडार के नाम से फर्म और उसी में गोदाम बना हुआ है। सोमवार की शाम साढ़े सात बजे वह अपनी फर्म बंद कर घर गये थे।
प्लॉट के रास्ते से छत पर चढ़े थे
देर रात अज्ञात चोर गोदाम के पीछे पड़े खाली प्लॉट के रास्ते छत पर चढ़ गए । इसके बाद चोरों ने तीन लोहे के जंगला तोड़कर छीने का दरवाजा खोल दिया। और सीढ़ी के रास्ते गोदाम मे प्रवेश कर गये। इसके बाद चोरो ने गोदाम का एक और सरिया का लगा जंगला तोड़ दिया। और खाली प्लॉट में ट्रक लगा कर जंगला के रास्ते गोदाम के रखे चार सौ बंडल बोरी वारदाना के ट्रक में लोड कर लिए। चोरो ने ऑफिस में रखी लकड़ी की अलमारी का लॉक तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपए भी पार कर दिये। वारदाना लदे ट्रक सहित मौके से फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब फर्म स्वामी प्रहलाद ने फर्म खोली तो ऑफिस में सारा सामान बिखरा पड़ा था। फर्म स्वामी प्रहलाद ङ्क्षसह के अनुसार गोदाम और ऑफिस मे सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं। उसकी डीवीआर भी चोर ले गए। पीडि़त के अनुसार चोरी हुए वारदाना की कीमत 6 लाख रुपए है। मामले में पीडि़त ने थाना खंदौली में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी विकास राणा ने सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर अपने गंतव्य की और रवाना कर दिया।