आगरा (ब्यूरो)। भाजपा विधायक ने धरना देकर कहा था कि सदर इंस्पेक्टर जनता की शिकायतों का निस्तारण नहीं करते हैं। कई बार उन्होंने कॉल करके समस्या बताई। उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर ताजगंज के खिलाफ भी एसएसपी को पिछले दिनों में कई शिकायतें मिली थीं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रशासनिक आधार पर इंस्पेक्टर सदर धर्मेंद्र कुमार दहिया और इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र कुमार बालियान को लाइन हाजिर किया है। इसके साथ ही सीओडी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव को भी लापरवाही में लाइन हाजिर किया है।
इनको मिली थानों की जिम्मेदारी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने राजकुमार को थाना एत्माद्दौला, भानू प्रताप को थाना सदर, बहादुर सिंह को ताजगंज व उपनिरीक्षक गौरव वर्मा को थानाध्यक्ष बनाया गया है। उप निरीक्षक राजवीर सिंह को थाना प्रभारी मंटोला बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक नीलम राणा को थाना प्रभारी सैयां, डेजी पवार को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।
रात में एसओ निबोहरा और दारोगा पर की थी कार्रवाई
एसएसपी प्रभाकर चौधरी गुरुवार से ही एक्शन में हैं। उन्होंने गुरुवार रात को एसओ निबोहरा मनोज कुमार शर्मा और दरोगा चंद्रभान सिंह को निलंबित किया था। उन पर आरोपी से बात करने और महिला से अनर्गल वार्तालाप करने का आरोप था। मामले को गंभीरता से लेतेे हुुए कार्रवाई की गई है।