रिकॉर्ड समय में काम पूरा

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि यूपी मेट्रो ने आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के अंडरग्राउंड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य रिकार्ड टाइम में पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर अंडरग्राउंड मेट्रो के निर्माण में 3-4 साल का समय लगता है, लेकिन यूपी मेट्रो ने यह कार्य रिकार्ड टाइम में पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रायोरिटी कारिडोर के भूमिगत भाग में अपलाइन पूरी तरह बनकर तैयार है। टीबीएम गंगा की मदद से तीन किलोमीटर लंबी दूसरी टनल का निर्माण भी पूरा हो गया है। अब डाउनलाइन में भी ट्रैक, ट्रैक्शन आदि सिस्टम का काम किया जाएगा। 6 फरवरी, 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा टीबीएम यमुना की लॉङ्क्षन्चग के साथ प्रायोरिटी कॉरिडोर के अंडरग्राउंड सेक्शन में टनल कार्य का शुभारंभ किया किया गया था। अंडरग्राउंड टनल के निर्माण कार्य पूरा होने के समय पर निदेशक (कार्य एवं संरचना) सीपी ङ्क्षसह, निदेशक (रोङ्क्षलग स्टाक) नवीन कुमार और परियोजना निदेशक अरङ्क्षवद कुमार राय समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---

दो कॉरिडोर का होगा निर्माण

आगरा में 29.4 किमी लंबे दो कारिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कारिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कारिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें छह एलीवेटिड जबकि सात भूमिगत स्टेशन होंगे। इस कारिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से काङ्क्षलदी विहार के बीच लगभग 16 किमी लंबे दूसरे कारिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।

----