्रन्यू फ्रॉड इन इंडिया नाम देकर किया पोस्ट
आगरा के एक रेस्तरां से क्रिकेटर दीपक चाहर ने शनिवार शाम को खाने का आर्डर जोमैटो को दिया था। जिसके कुछ देर बाद उन्हें फोन पर घर में आर्डर डिलीवर होने का संदेश प्राप्त हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने जोमैटो के कस्टमर केयर पर की तो कंपनी के प्रतिनिधि ने उन्हें ही झूठा ठहरा दिया। बोला, आर्डर आपका रात 9:31 मिनट पर घर में पहुंच गया है और बोल रहे हैं अभी तक नहीं मिला। इस मामले को दीपक ने एक्स पर न्यू फ्राड इन इंडिया नाम देकर पोस्ट किया। मामले में दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ने कहा कि बेटे को किसी प्रकार का कोई ऑर्डर जोमैटो ने नहीं डिलीवर किया था। इस तरह की ठगी का शिकार अन्य लोग भी हो रहे होंगे। हालांकि इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की है।

कंपनी ने दी सफाई
क्रिकेटर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के बाद कंपनी जोमैटो की ओर से सफाई दी गई। कंपनी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'हाय दीपक, हम आपके अनुभव को लेकर बहुत चिंतित हैं और किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। निश्चिंत रहें, हम ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए मामले पर तत्काल विचार कर रहे हैंÓ।