आगरा (ब्यूरो) दिल्ली हाईवे पर श्री टाकीज के पास अवैध रूप से खड़े वाहनों के चलते बालू से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी वृद्धा की मृत्यु हो गई। जबकि चालक भतीजा और उसकी पत्नी घायल हो गए। वहां से गुजर रही एक महिला के सिर में चोट लगी है। इस दौरान हाईवे पर एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक और चालक को सिकंदरा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मथुरा जा रहे थे
ताजगंज के नगला पैमा,गढ़ी बंगस गांव के खयाली ङ्क्षसह की ससुराल मथुरा में गमी हो गई थी। वो अपनी चाची 55 वर्षीय किशन देवी और पत्नी पूनम के साथ एक बाइक पर मथुरा जा रहे थे। खयाली ने बताया कि यमुना किनारा होते हुए श्री टाकीज के पास पहुंचने पर वहां कई बसें खड़ी हुई थीं। बाइक आगे निकालते समय पीछे से एक बालू से भरे ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। किशन देवी झटके से दायीं ओर गिरीं और ट्रक को पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। ख्यालीराम और पूनम बायीं ओर गिर गए। ख्याली ङ्क्षसह के पैर और पूनम के सिर में काफी चोट लगी है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर तेज गति से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर सिकंदरा क्षेत्र से ट्रक चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया। शव को कब्जे में लेकर यातायात सुचारु करवाया। इस दौरान एक घंटे से अधिक समय तक हाईवे पर जाम लगा रहा। इसका असर सर्विस रोड और भगवान टाकीज चौराहे पर भी देखने को मिला। हादसे के दौरान फिरोजाबाद से एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने बेटे के पास जा रही महिला मिथला के सिर पर गंभीर चोट लग गई। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एसएन मेडिकल भेजा। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आए दिन होते हैं हादसे
दिल्ली हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह कट से ओमेक्स माल के सामने कट तक अवैध रूप से डग्गामार बसें,ट्रक और अन्य सवारी वाहन रुक कर सवारियों को बिठाते हैं। इसके कारण यहां आए दिन हादसों में लोगों की जान जाने के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस हादसे के बाद एक - दो दिन पुलिस सख्ती करती है और फिर पहले जैसे हालात हो जाते हैं।