यहां चल रहा खोदाई कार्य
शहर में 30 किमी लंबे ट्रैक में 27 स्टेशन होंगे। टीडीआई मॉल फतेहाबाद रोड से सिकंदरा तिराहा तक 14 किमी लंबा ट्रैक होगा। इसमें सात किमी अंडरग्राउंड और सात किमी एलिवेटेड ट्रैक है। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक 16 किमी लंबा है। एक साल पहले यूपीएमआरसी ने खंदारी चौराहा स्थित रैंप से लेकर बिजलीघर चौराहा तक चार टनल बोङ्क्षरग मशीन (टीबीएम) से खोदाई शुरू की थी। दो टीबीएम खंदारी से आगरा कॉलेज मैदान और दो आगरा कॉलेज मैदान से बिजलीघर चौराहा तक खोदाई कर रही हैं।

4 अंडरग्राउंड स्टेशन हो चुके हैं तैयार
संयुक्त महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि ढाई किमी से अधिक टनल की खोदाई का कार्य पूरा हो चुका है। नवंबर तक बाकी कार्य हो जाएगा। चार अंडरग्राउंड स्टेशन का ढांचा बन चुका है। बिजली की लाइन सहित अन्य कार्य जल्द शुरू होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च, 2025 तक चार स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू होगा। किराया 10, 15 और 20 रुपए होगा। पांच से छह मेट्रो का संचालन होगा।

22 मिनट का लगेगा समय
खंदारी चौराहा से टीडीआई मॉल फतेहाबाद की दूरी 11 किमी है। इस दूरी को तय करने में अभी 30 से 40 मिनट लगते हैं। मेट्रो यह दूरी तय करने में 22 मिनट का समय लगेगा। कुल 10 स्टेशन होंगे। इसमें सात स्टेशन अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड हैं। मेट्रो तीन से पांच मिनट के अंतराल में मिलेंगी।

ये होगा किराया
- 10 रुपए
- 15 रुपए
- 20 रुपए

- 5 से 6 मेट्रो का होगा संचालन

वर्जन
चार अंडरग्राउंड स्टेशन का ढांचा बन चुका है। बिजली की लाइन सहित अन्य कार्य जल्द शुरू होने जा रहे हैं। मार्च, 2025 तक चार स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू होगा।
पंचानन मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक, जनसंपर्क
-----------

आगरा मेट्रो ट्रेन की विशेषताएं

- सभी मेट्रो ट्रेन रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। इससे 35 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत होगी.
- ट्रेनों में कार्बन डाइऑक्साइड आधारित सेंसर भी लगे हैं जो ऊर्जा की बचत करते हैं.
- ट्रेनों का प्रबंधन और संचालन विश्व स्तरीय आगरा मेट्रो डिपो से किया जाएगा.
- स्वचालित सीबीटीसी मोड (कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल) से संचालित किया जाएगा, जिससे ट्रेन संचालन बिल्कुल सुरक्षित हो जाएगा.

प्राायोरिटी कॉरिडोर

अंडरग्राउंड स्टेशन
- जामा मस्जिद
- आगरा फोर्ट
- ताजमहल

ऐलिवेटिड स्टेशन
- फतेहाबाद रोड
- बसई
- ताज ईस्ट गेट

अन्य अंडरग्राउंड स्टेशन
- आगरा कॉलेज
- एसएन मेडिकल कॉलेज
- राजा की मंडी
- आरबीएस कॉलेज

मेट्रो पर एक नजर
लंबाई
29.4 किमी

कॉरिडोर
दो

स्टेशंस
27

डिपो
पीएसी परिसर

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में
- 8262 करोड़ रुपए मेट्रो की कुल लागत
- 112 करोड़ रुपए से मेट्रो का पहला डिपो बन रहा है.
- 30 किमी करीब लंबा मेट्रो ट्रैक होगा
- 14 किमी सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर की लंबाई
- 16 किमी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर की लंबाई
- 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड ट्रैक होगा
- 7.5 किमी लंबा भूमिगत ट्रैक होगा
- 27 टोटल मेट्रो ट्रैक पर स्टेशन
- 20 एलीवेटेड
- 7 अंडरग्राउंड स्टेशन
- 2 मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी मेट्रो