किसानों को दिया गया मुआवजा
बैठक में एडीए लैंड बैंक पर प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की गयी। 100 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड के पास कई ऐसे लैंड पार्सल हैं, जिनका एडीए द्वारा अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया, लेकिन मौके पर कब्जा नहीं लिया गया। कमिश्नर ने मौके पर कब्जा लेने और शेष भूमि का अर्जन करने हेतु किसानों से बातचीत कर कब्जा लेने के निर्देश दिए। न्यू ट्रांसपोर्ट नगर से संबंधित उचित जानकारी और सही स्थिति उपलब्ध न कराए जाने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी जताई। पुराने ट्रांसपोर्ट नगर, कैटल कॉलोनी से जुड़ी समस्याओं का समाधान हेतु ट्रांसपोर्टर्स और डेयरी संचालकों के साथ अलग से बैठक कर उचित समाधान निकालने एवं इन योजनाओं से जुड़ी संपत्तियों की बिक्री हेतु उचित प्रयास करने के निर्देश दिए।
खाली जमीन की तैयार हो लिस्ट
फतेहाबाद रोड योजना में एडीए द्वारा अर्जित की गई लगभग 90 हेक्टेअर जमीन में से 65 हेक्टेअर जमीन स्थल का कंपैक्ट नहीं होने पर संबंधित किसानों से बातचीत करने एवं पूर्ण अर्जित भूमि पर कब्जा लेने हेतु निर्देश दिए। फतेहाबाद रोड पर एडीए के खाली पड़े कई लैंड पार्सल पर विशेष तौर पर अच्छी लोकेशन वाले लैंड पार्सल पर ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल या अन्य किसी प्रोजेक्ट को लेकर प्लानिंग करने एवं ले आउट डिजायन करने के निर्देश दिए। एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव को निर्देश दिए कि एडीए की समस्त योजनाओं में कुल कितनी हेक्टेअर जमीन उपलब्ध है। कितनी जमीन पर कब्जा लेना शेष है, जिस भूमि पर कब्जा लिया जा चुका है, उसकी बिक्री हेतु प्लानिंग की जाए। सभी जमीन व संपत्तियों का आवंटन और नियोजन विभाग से मिलान कर उसकी पूरी सूची तैयार की जाए।
रिक्त संपत्तियों की हो समीक्षा
प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आंवटित एवं रिक्त संपत्तियों के विवरण की समीक्षा की गयी। आंवटित प्लॉट की संख्या 16534 और रिक्त की संख्या 114 बताई गई। आंवटित प्लॉट्स का वेरीफिकेशन कराने एवं रिक्त पड़े विवादित प्लॉट्स की पूरी रिपोर्ट तैयार करने के साथ विवाद का कारण ढूंढऩे एवं इसमें उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गये। जितने प्लॉट्स के मूल्यांकन आपेक्षित हैं, उसका मूल्यांकन कराने को कहा। शू प्लाजा में रिक्त भवनों को भी इसमें शामिल करते हुए पिछली बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किराए की संपत्ति का भी मूल्यांकन कराने, किराया न देने वाले किराएदारों का आंवटन निरस्त कर कब्जा लेने एवं दो आवंटन कराए जाने हेतु तैयारी करने के निर्देश दिए गये।
अवैध कॉलोनियों पर हो कार्रवाई
अवैध कॉलोनियों एवं प्रवर्तन अनुभाग द्वारा की जा रही लचर कार्यवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी। शमन शुल्क वसूली में निर्धारित टारगेट से बहुत पीछे रहने पर कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि कागजी कार्यवाही बंद करें। अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। वहीं एडीए द्वारा जो 664 अवैध कॉलोनियां चिह्नित की गयीं हैं, उन सभी में सील की कार्यवाही की जाए। जिन अवैध कॉलोनियों में लोग नहीं रह रहे हैं, उन्हें ध्वस्त किया जाए। कार्यवाही न करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ जिम्मेदारी तय करें। स्काई डायङ्क्षनग, सुभाष पार्क के सुंदरीकरण, ताजमहल के पास पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, घाटों के सुंदरीकरण, बैटरी कार, आगरा किला की फसाड लाइङ्क्षटग, माडल रोड, बैटरी कार समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की। आगरा किला पर टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर बनाने को एएसआई से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।