लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कत
भारी बारिश के चलते लोगों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है। सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। वर्षा के कारण सड़कों पर पहले से ही गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई फीट तक पानी भरने से सड़क पर गिरकर पूरे दिन में दर्जनों राहगीर चोटिल हुए। काजीपाड़ा नाला के उफान मारने से शिवाजी मार्केट के आसपास क्षेत्र में जलभराव हो गया, जबकि कुछ दुकानों में भी पानी घुस गया। जूता व्यापारी हरीश ने बताया कि निचले हिस्से में रखा सामान खराब हो गया। कपड़ा कारोबारी सुरेश ने बताया कि कुछ सामान तख्त के नीचे रखा था, वह खराब हो गया। छीपीटोला क्षेत्र में जलभराव हो गया तो एमजी रोड की ओर जाने वालों को मुश्किल झेलनी पड़ी। मारुति एस्टेट रोड पर गड्ढों में राहगीर गिरकर चोटिल हुए। एमजी रोड पर भी प्रतापपुरा चौराहा के निकट, आगरा कॉलेज के निकट, राजामंडी बाजार के निकट सहित कई स्थानों पर सड़क किनारों पर पानी भरने से ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में मुश्किल हुई। सामान लेने पहुंचे वेदप्रकाश ने कहा कि अधिकारियों के ध्यान न देने के कारण मुख्य मार्ग पर भी जलभराव हो जाता है। चर्च रोड पर पानी भरने से रामनगर सहित आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया। दुकानदार विनोद बंसल ने बताया कि दोपहिया वाहन सवार नाले में घुसे तो एक ई-रिक्शा का पहिया भी चला गया। खंदारी क्षेत्र में शास्त्रीनगर में नालियां उफनने से गलियों में जलभराव हो गया। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। कैलाशपुरी रोड पर पानी भरने से वाहन रेंगते हुए चले।
राहगीर हुए चोटिल
आवास विकास में सेक्टर सात रोड पर, सेंट्रल पार्क रोड पर पानी भरने से लोगों को मुश्किल हुई। सिकंदरा-बोदला रोड से अवंतीबाई चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर गहरे गड्ढों में जलभराव के कारण राहगीर चोटिल हुए। दुकानदार आनंद ङ्क्षसह ने बताया कि गहरे गड्ढे लंबे समय से मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। शास्त्रीपुरम क्षेत्र में सड़कों पर दो से तीन फीट पानी भर गया। वाहनों के निकलने और नाली बैक मारने से घरों में पानी घुस गया। ए ब्लाक में रहने वाले हरवीर ङ्क्षसह ने बताया कि बाहर रखे जूते, गेट के पास रखी अलमारी में किताबें भीग गईं। आसपास के घरों में भी नुकसान हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों के सामने जलभराव हो गया। शमसाबाद रोड पर रजरई तक लोगों को मुश्किल हुई। दो से तीन फीट तक पानी भरने से चार पहिया वाहन बंद होने से उन्हें धक्का लगाना पड़ा। दुकानदार जयङ्क्षसह ने बताया कि थोड़ी से वर्षा में बुरा हाल हो जाता है। खेरिया मोड़ और आसपास के क्षेत्र में जलभराव होने से राहगीरों को जूझना पड़ा। जलभराव के कारण निकलना मुश्किल होता है। टेढ़ी बगिया के सौ फीट रोड पर तीन फीट तक पानी भरने से आटा, ई-रिक्शा सहित दूसरे वाहन पूरे दिन फंसे।
तेज वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव की सूचना मिली थी। टीम को लगाकर पानी निकासी कराई गई है।
एसपी यादव, अपर नगरायुक्त