आगरा (ब्यूरो) अमीर बनने की चाहत में मजदूरी करने वाले पवन ने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक चोरी का काम शुरू कर दिया। पकड़े गए दोनों शातिर शहर के कोचिंग और हॉस्पिटल के सामने से वाहन चोरी करते थे। थाना हरीपर्वत के टीपी नगर में चोरी की बाइक को छुपाने जाते समय पुलिस ने उनको अरेस्ट कर लिया। उनसे पास से एक स्कूटी समेत दस बाइक बरामद की गई हैं, शातिर मास्टर चाबी से वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस टीम ने दो शातिरों को अरेस्ट किया है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।

झाडिय़ों में छुपाने जा रहे थे चोरी की बाइक
थाना हरीपर्वत पुलिस ने गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर की झाडिय़ों के पास से बाइक चोरों को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उनके पास से सात बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों को ट्रैस किया गया। जो बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे, पुलिस ने उनको घेरने का प्लान तैयार कर लिया। जब वो चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उनको टीपी नगर से बाइक के साथ अरेस्ट कर लिया। पकड़ा गया शातिर पवन उर्फ सोनू दसवीं पास है। उसने अमीर बनने की चाहत मेें भूरा, सोनू और सौरभ को भी इस काम में शामिल कर गैंग बना लिया।


निशाने पर थे कोचिंग और हॉस्पिटल्स
थाना हरीपर्वत पुलिस टीम ने गुरुवार को वाहन चोर पवन उर्फ सोनू, निवासी मलपुरा, भूरा निवासी भरतपुर राजस्थान को टीपी नगर से अरेस्ट कर लिया। शातिर बाइक चोर पवन ने बताया कि वे हॉस्पिटल और कोचिंग के सामने से बाइक चोरी को अंजाम देते थे, भूरा कहना था कि अक्सर कोचिंग और हॉस्पिटल के बाहर लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में वे जल्दबाजी में अपनी बाइक का लॉक लगाना भूल जाते हैं, कुछ बाइक ऐसी भी थीं, जिनके लॉक पुराने हो चुके होते हैं, जो आसानी से टूट जाते हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक स्कूटी समेत दस बाइक बरामद की है।

एक करता था रेकी, दूसरा चोरी
शातिर भूरा और पवन ने पुलिस को बताया कि वे चोरी करने जाते थे, तब मास्टर चाबी से लॉक को तोड़ते थे, इस दौरान एक निगरानी रखता तो दूसरा चोरी की वारदात को अंजाम देता था। अगर इस बीच गाड़ी मालिक आता तो उसका साथी आगाह कर देता और वो पास खड़ी अपनी बाइक पर बैठकर फोन पर बात करने लगता, जिससे किसी को शक ना हो सके। बाइक को चोरी कर बेच देते थे और रकम को आपस में बांटते थे।

राजस्थान सप्लाई करते थे बाइक पार्ट
पुलिस टीम को पूछताछ पर शातिर आरोपियों ने बताया कि बरामद बाइक को एक सप्ताह पहले दोनों आरोपियों ने संजय प्लेस स्थित एक हॉस्पिटल के बाहर से चोरी की थी, जिसको बेचने के लिए जा रहे थे। बरामद 9 बाइक की चाबी के संबंध में दोनों शातिरों ने बताया कि वे मास्टर चाबियों से बाइक का ताला तोड़ते थे। बाइक के पार्ट चोरी करने के बाद राजस्थान के भरतपुर मेें सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वाहनों के साथ मास्टर की भी बरामद की हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


पकड़े गए बाइक चोर
-पवन उर्फ सोनू पुत्र लाखन निवासी धनौली, थाना मलपुरा
-भूर पुत्र कृष्ण निवासी इब्रहिमपुर थाना रुपवास, भरतपुर

फरार बाइक चोर
-सोनू,
-सौरभ कबाडी


बरामदगी
- बरामद की चोरी की बाइक
09
-बाइक खोलने के लिए चाबी
03
-बराम की गई स्कूटी
01

वर्जन
चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को अरेस्ट किया था, उनके पास से 9 बाइक एक स्कूटी बरामद की हैं, जो उन्होंने हॉस्पिटल और कोचिंग के सामने से चोरी की थी। पकड़े गए शातिर राजस्थान में बाइक पार्ट सप्लाई करते थे, उनके दो साथी सोनू और सौरभ कबाड़ी की तलाश की जा रही है।
आदित्य सिंह, एसीपी, हरीपर्वत

-वर्ष में वाहन चोरी 2024
365
-वर्ष में वाहन चोरी 2023
429
-वर्ष में वाहन चोरी 2022
566