आगरा (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 105 करोड़ रुपए से फतेहाबाद रोड पर बनी यूटिलिटी डक्ट का अब किराया वसूला जाएगा। कमिश्नरी चौराहा से लेकर इनर ङ्क्षरग रोड तक डक्ट साढ़े सात किमी लंबी है। बिजली, टेलीफोन या फिर अन्य कोई भी लाइन गुजरने पर 13.69 रुपए प्रति मीटर की दर से भुगतान करना होगा। ताजगंज क्षेत्र में जल कनेक्शन का चार्ज नहीं बढ़ेगा। जलकल विभाग द्वारा तय शुल्क ही लिया जाएगा। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) से कूड़ा उठान की जांच नहीं हो रही है। एक माह में कार्य में सुधार न होने पर संबंधित कंपनी को काली सूची में शामिल किया जाएगा।

तय किया जाना चाहिए चार्ज
आगरा स्मार्ट सिटी प्रालि की 35वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को कमिश्नरी में हुई। अधिकारियों ने कहा कि ताजगंज के एबीडी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत 21 हजार घरों में जल कनेक्शन हो चुके हैं। हर दिन बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। कनेक्शन चार्ज कितना होगा। इसे तय किया जाना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि पॉलिसी जारी होने तक जलकल विभाग द्वारा तय धनराशि के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया की ठीक तरीके से मॉनीटङ्क्षरग होगी। हर माह तीन लाख रुपये खर्च होंगे। इसका प्रस्ताव पास हो गया। अधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी के 19 प्रोजेक्ट में अब तक 16 प्रोजेक्ट हैंडओवर हो चुके हैं। तीन कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे।

दिसंबर तक पूरा होगा लाइब्रेरी का काम
20 स्थानों पर बस शेल्टर बनाए गए हैं। शेल्टर को संचालित कराने के लिए नए सिरे से निविदा जारी की जा रही है। समन्वित वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पेठा, लेदर और मंडी से जनित कूड़े के निस्तारण के लिए 150 टीडीपी प्लांट का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। सदर स्थित क्वीन मैरी लाइब्रेरी के सुंदरीकरण का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। विज्ञापन और पार्किंग सहित अन्य कार्य के लिए वेंडर की तैनाती की जाएगी।

नाला होगा कवर्ड
शमसाबाद रोड से होते हुए गोबर चौकी तक नाला को ढका जाएगा। नाला ढकने की लगातार मांग की जा रही थी। निगम के सौ वार्ड के तीन लाख घरों में आरएफआइडी स्कैनर में से सिर्फ 60 हजार घरों से स्कैङ्क्षनग हो रही है। कमिश्नर ने कहा कि अगर 30 दिनों में संबंधित कंपनी ठीक से कार्य नहीं करती है तो काली सूची में डाल दिया जाए। 63 जंक्शन में 13 जंक्शन ङ्क्षब्लक मोड पर चल रहे हैं। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष एम। अरून्मोली, जीएम अरुण कुमार, ईशा भारद्वाज, संजीव मंगल, आरके गुप्ता मौजूद रहे।