सड़क पर बांध देते हैं गौवंश
वार्ड 47 आवास विकास के लोगों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि सेक्टर छह डी लालबाग कॉलोनी के पास,सेक्टर छह सी गोदाम के पास, सेक्टर सात ब्रह्मकुमारी आश्रम, मोबाइल टॉवर के पीछे के अलावा कई अन्य स्थानों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे तबेलों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौवंश सड़कों पर बांध दिए जाने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर गंदगी भी फैल रही है। उन्होंने नगर आयुक्त से कार्रवाई कर समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। नगर आयुक्त ने प्रवर्तन प्रभारी डॉ। अजय कुमार सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को प्रवर्तन दल की टीम उक्त स्थानों पर पहुंची। तबेला स्वामियों को दो दिन में अन्य स्थानों पर संचालित करने की चेतावनी देते हुए सड़कों पर बंधे पशुओं को तबेलों के अंदर करा दिया। चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन में तबेलों को शिफ्ट नहीं किया तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
आगरा। नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में प्राप्त हुईं 10 शिकायतों में से तीन का नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष सात शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
तत्काल लगाई जाए लाइट
दरगाह कदम ररुल सराय बोदला के लाल शाह कादरी ने शिकायत की कि ऐतिहासिक दरगाह के पांच दिवसीय उर्स पर लाइट आदि की व्यवस्था करने के लिए पिछले संभव दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक यहां पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर नगर आयुक्त ने प्रभारी मार्ग प्रकाश को तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। मंटोला के मदन लाल माहौर ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जिस नगर आयुक्त ने विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए। कहरई मोड़ महादेव नगर ताजगंज के गजेंद्र सिह एवं समस्त कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी में सीसी रोड और नाली निर्माण की मांग की तो वहीं देवनगर बाईपास रोड के राहुल जैन ने सीवर नाला को कवर कराने की मांग की। शहीद नगर एमएमआईजी के रहने वाले सलाउद्दीन ने स्ट्रीट लाइट लगवाने को प्रार्थना पत्र दिया। सेक्टर आठ आवास विकास नगला अजीता के नीरज पाराशर ने मंदिर श्री सत्य नारायण में संचालित गिरासू बेसिक प्राइमरी स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। संजीव वर्मा के अलावा उपनगर आयुक्त सरिता सिंह, जेडएसओ महेंन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।