आगरा। (ब्यूरो) लखनऊ में पिछले दिनों दिनदहाड़े रिटायर्ड जल कर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जब पुलिस सीसीटीवी की मदद से कातिलों तक पहुंची तो आरोपी जलनिगम कर्मी का नौकर ही निकला। नौकर लूट के इरादे से घर गया। इसके बाद उसने बुजर्ग की हत्या कर दी। अप्रैल माह में शहर के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर दिनदहाड़े लूट हुई। लूट के बाद व्यापारी को पीट पीट कर बेरहमी से मार दिया गया। शहर में इस घटना से लोग चौंक गए थे। जब पुलिस ने इस घटना का खुलासा लिया तो लोग अवाक रह गए। क्यों कि कारोबारी की हत्या अधिक महत्वपूर्ण घटना का खुलासा था। कारोबारी की हत्या का प्लान उसके नौकर ने ही बनाया था। पुरे प्लान में उसने अपने अन्य दो साथियों को भी शामिल किया था। लोग घर में नौकर रखते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते। यही लापरवाही उनकी जान माल पर भारी पड़ जाती है।
भरोसे में लेकर करते हैं वारदात
अक्सर लोग अपने घर के काम के लिए बच्चों के लिए केयर टेकर या कई अन्य कामों के लिए घर में नौकर रखते हैं। उस पर भरोसा कर पूरी तरह से निश्चिंत होकर रहते हैं। तो ये खबर आपके लिए है। नौकर रखते समय आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके जान माल पर भारी पड़ सकती है। शहर में पिछले दिनों कई ऐसी घटनाओं का खुलासा हुआ है। जहां वारदात घर के नौकर ने ही की। दरअसल कुछ लोग बहुत जल्दी ही लोगों को भरोसे में लेते हैं लेकिन बाद में वे इस तरह की योजना पर काम शुरू कर देते हैं। जो लोगों के लिए मुसीबत की वजह बनती है।
खाने में स्लो पॉइजन मिलाती थी नौकरानी
सिकंदरा क्षेत्र के पदम प्राइड में एक अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके यहां खाना बनाने के लिए एक मेड आती है जो काफी समय से उनके घर खाना बनाने का काम करती थी। पिछले कुछ दिनों से अधिकारी की पत्नी को अचानक से नींद बहुत ज्यादा आने लगी। पहले इस बात के लिए उन्होंने डॉक्टर को दिखाया। लेकिन प्रॉपर ट्रीटमेंट लेने के बाद भी जब उनको कोई सुधार नहीं हुआ तो कुछ शक हुआ। इसके बाद अपनी मां को अपने घर बुला लिया। उनकी मां नौकरानी की हरकत पर नजर रख रही थीं। शक होने पर नौकरानी से पूछा कि खाने में क्या मिलाकर देती है। इस पर वो घबरा गई बिना बताए ही घर से चली गई। उसे फोन किया। पुलिस से शिकायत के लिए कहा। फोन काट दिया अब बात नहीं कर रही है। शक है कि नौकरानी साजिश के तहत उन्हें खाने में धीमा जहर दे रही थी, जिससे उनकी तबियत खराब हो रही थी। सिकंदरा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
इन बातों का रखें ध्यान
-किसी भी वेबसाइट से नौकर हायर करने से पहले वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। किसी भी अन-रजिस्टर्ड संस्था या कंपनी से हायर न करें.
-नौकर या नौकरानी को घर में एंट्री कराने से पहले ही उसका व उसके द्वारा जमा करवाए डॉक्युमेंट्स का पुलिस वेरिफिकेशन करवा लें.
-मेड, घर के नौकर या अपरिचितों के सामने कभी भी अपनी अलमारियां न खोलें। चाहे वह कितने ही वर्षों से आपके यहां काम कर रहा हो.
-अपनी ज्वैलरी, पैसे या अन्य कीमती वस्तुएं उनके सामने न निकालें और उनके सामने पैसों के लेन-देन के बारे में भी बात न करें.
-आपकी मेड अगर किसी को अपने साथ लेकर आए या अपना रिश्तेदार बताकर आपसे मिलवाए तो उसे अंदर आने की इजाजत न दें। हो सकता है, इस बहाने वह आपका घर और सामान उसे दिखा रहा हो।
-अगर आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो मेड को यह न बताएं कि आप कितने दिनों में आएंगे।
-किसी को भी अपने घर की चाबी न दें.
-अक्सर लोग चाबियों को डोरमैट या किसी प्लांट के नीचे रख देते हैं। कार की व घर की चाबियां अलग-अलग की-रिंग में रखें.
-जल्दी ही किसी पर भरोसा न करें.
कभी भी घर में या बिजनेस में नौकर हायर करने से पहले संबंधित थाना पुलिस से वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। इसके अलावा नौकर रखने के बाद भी सजग रहें कई चीजों में भरोसा करने से पहले उसकी हिस्ट्री की जानकारी कर लें।
सूरज रॉय डीसीपी सिटी