आगरा( ब्यूरो) सफलता और असफलता के बीच की सीमा का निर्धारण टाइम से होता है। समय को जिस तरीके से इस्तेमाल करेंगे, नतीजे भी उसी तरीके से देखने को मिलते हैं। टाइम के महत्व के बारे में हमें बचपन से ही बताया जाने लगता है, जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और स्टूडेंट्स लाइफ से लेकर जॉब लाइफ तक में यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। जीवन में सक्सेस पाने के लिए ये टिप्स एसीपी वूमेंस क्राइम डॉ। सुकन्या शर्मा ने स्टूडेंट्स को दिए। उन्होंने बुधवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से आयोजित कॅरियर पाथवे में शहर के विभिन्न स्कूल्स के स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया।

कॅरियर में टाइम मैनेजमेंट जरूरी
एसीपी डॉ। सुकन्या शर्मा ने कहा कि सुबह पांच बजे उठकर हार्ड वर्क करना स्टूडेंट्स के जीवन में समय का सबसे ज्यादा महत्व रखता है। कॅरियर में टाइम मैनेजमेंट के बगैर सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीं जो लोग दिन के 24 घंटों का टाइम मैनेजमेंट करके कार्य करते हैं। वो अपने कॅरियर को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। अगर आप भी अपने कॅरियर में सक्सेस पाना चाहते हैं। तो टाइम मैनेजमेंट को असेप्ट करें। खासकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले।

टेंंथ के बाद करें गोल तय
डॉ। सुकन्या शर्मा ने बताया कि अपने कॅरियर को बेहतर बनाने के लिए हर किसी का कोई न कोई गोल जरूर होता है। सक्सेसफुल कॅरियर बनाने के लिए बच्चे अपने गोल पर फोकस करना क्लास टेंथ से शुरू कर दें, क्योंकि वहां से तय होता है कि आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं। अगर आपका इंटरेस्ट मैथ में है तो इंजीनियरिंग, साइंस में है तो मेडिकल की तैयारी शुरू कर दें।

हर दिन आपके लिए नया मौका
एसीपी डॉ। सुकन्या शर्मा ने कहा कि अगर आपने अभी तक अपने कॅरियर को बनाने के लिए कोई गोल सेट नहीं किया तो जल्दी करें, क्योंकि हर दिन आपके लिए एक नया मौका लाता है। अपने लक्ष्य को तय करने के बाद उसे पूरा करने के लिए मन को मजबूत बनाना बेहद आवश्यक है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक टाइम-टेबल तैयार करें। उसे पूरा करने के लिए हर वो कोशिश करें जो आपको सफलता के शिखर तक ले जाती है।

माइंड को रखें रिफ्रे श
एसीपी डॉ। सुकन्या शर्मा ने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप एक कमरे में बंद रहकर दिनभर पढ़ाई करते रहें। ऐसा करने से आप तनाव में आ सकते हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि कुछ देर अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं और उनके साथ थोड़ी मौज मस्ती करें। इससे आपका माइंड फ्रेश रहेगा और आप अपने गोल की तरफ भी फोकस कर पाएंगे।

चैलेंज करें एक्सेप्ट
अपने आप को परखने के लिए लाइफ में जो भी चुनौती हो उसे स्वीकार कर उनपर खरे उतरने का प्रयास करें। इससे आप अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब पहुचेंगे। साथ ही आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा। ऐसे में हर मुश्किल से मुश्किल काम को भी आप आसानी से कर सकेंगे।



जब आप अपने कॅरियर की तरफ आगे बढ़ रहे होते हैं, तो हर कोई अपनी सलाह देने लगता है। अगर वह सलाह आपके लक्ष्य में बाधा डालती है, तो आप उसकी सलाह को केवल सुनिए लेकिन कॅरियर को लेकर निर्णय खुद करिए। आप अपने फैसले खुद लें, क्योंकि जितना आप खुद को जानते हैं उतना आपको कोई नहीं जानेगा। इसलिए खुद पर भरोसा रखते हुए बस हार्ड वर्क करें।
डॉ। सुकन्या शर्मा, एसीपी वूमेंस क्राइम