जेल के भीतर तैयार किया था गैंग
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों ने जेल के भीतर गैंग तैयार किया था.जमानत पर रिहा होने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। वारदात में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया। फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

चोरी की फिराक में घूम है बदमाश
थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम द्वारा की जा रही गश्त के समय पुलिस को एक सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व आवास विकास कॉलोनी में एक बन्द मकान से कार चोरी करने वाले शहर में फिर कहीं चोरी की फिराक में हैं।
कार में सवार होकर पथौली बिचपुरी नहर के रास्ते से इधर आ रहे हैं, इस पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी।

मुठभेड़ में की बदमाशों की घेराबंदी
बिचपुरी रोड पर पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को कार के भीतर घेर लिया। मुठभेड़ को दौरान एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी, इससे वो घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा मय एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस 9 एमएम, एक कार, एक चैन पीली धातु, कान के एक टाप्स पीली धातु, एक पीली धातु का मंगलसूत्र बरामद किया गया।

बंद पड़े मकानों को बनाते थे टारगेट
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग जब से जेल से छूटकर आए है तब से गैंग बनाकर बन्द पड़े मकानों की रेकी कर रात में चोरी करते हैं।

आज देना था वारदात को अंजाम
बदमाशों ने बताया कि वे मंगलवार को फिर से चोरी की फिराक में थे, वे अछनेरा से शहर की तरफ कार से आ रहे। उन्होंने बताया कि जहां वारदात करनी थी वहां वे पूर्व में रेकी कर चुके हैं। वहीं छह जनवरी की रात में गणेशनगर फाउंड्रीनगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

स्वीकार की चोरी की घटनाएं
12 दिसंबर
-दिसंबर महीने के अन्त में पश्चिमपुरी सिकन्दरा में चोरी की थी, जहां बंद मकान को निशाना बनाया गया था।

9 जनवरी
थाना रिफायनरी मथुरा क्षेत्र में रात को चोरी की वरादात की। इस दौरान नकदी और जेवर चोरी किए।

28 जनवरी
-एत्मादौला क्षेत्र में बन्द पड़े मकान से रात को मोहल्ला बगीची शाहदरा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
29 जनवरी
-थाना ट्रांस यमुना में बन्द पड़े मकान से रात में थाना सदर बाजार के देवरी रोड के बन्द पड़े मकान से स्कूटी चोरी की थी।

अरेस्ट किए गए बदमाश

-नेत्रपाल पुत्र स्व। दरयाब सिंह निवासी नगला मांगरौल जाट थाना अछनेरा
-दिनेश चन्द्र उर्फ चीनू पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला किशन लाल थाना ट्रांस यमुना
-विजयपाल पुत्र स्व। दरयाब सिंह निवासी नगला मांगरौल जाट थाना अछनेरा

पुलिस टीम 25 हजार इनाम
डीपी सूरज राय ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।
टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह, एसआई अंकुर मलिक प्रभारी सर्विलांस सैल नगर जोन, एसआई हरीश कुमार प्रभारी एसओजी आदि शामिल रहे।


बदमाशों को अरेस्ट करने वाले टीम को पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पकड़े गए बदमाशों से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन