फोर लेन का होगा फ्लाईओवर
सिकंदरा तिराहा पर जाम की बड़ी समस्या है। इस तिराहा पर एक साथ छह तरफ से ट्रैफिक आता है। इससे सुबह 9 से साढ़े दस बजे, दोपहर एक से दो बजे, शाम साढ़े चार से छह बजे के सबसे अधिक जाम लगता है। सैकड़ों लोगों को परेशान होना पड़ता है। एक महीने पहले कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने तिराहा के पास जाम से राहत दिलाने पर जोर दिया था। इसी आधार पर एनएचएआई टीम ने सर्वे किया। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि खंदारी फ्लाईओवर की तरह सिकंदरा तिराहा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। फ्लाईओवर चार लेन का होगा। किसी भी पेड़ को काटने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी डिजाइन को इस तरीके से तैयार किया जा रहा है कि सिकंदरा स्मारक का लुक न बिगड़े। छह तरफ से आ रहा ट्रैफिक आसानी से गुजर जाए। जरूरत पडऩे पर सिकंदरा तिराहा से बोदला रेल ओवर ब्रिज की तरफ की रोड पर डिवाइडर भी बनाया जाएगा।
---
तीसरी बार बनी है डीपीआर
सिकंदरा तिराहा पर फ्लाईओवर के लिए एनएचएआइ मथुरा खंड द्वारा डेढ़ दशक पूर्व पहली बार डीपीआर तैयार की गई थी। सिकंदरा स्मारक के ठीक सामने फ्लाईओवर बनने के चलते एएसआई से अनुमति नहीं मिली। 11 साल पूर्व दूसरी बार डीपीआर बनी। तब भी अनुमति नहीं मिली। बताया गया था कि फ्लाईओवर बनने से स्मारक का व्यू बिगड़ जाएगा। अब तीसरी बार डीपीआर बनी है।
---
मेट्रो ट्रैक पर नहीं पड़ेगा असर
सिकंदरा स्मारक के सामने एलआइसी का मंडलीय कार्यालय है। सिकंदरा तिराहा मेट्रो स्टेशन कार्यालय के पास तक बनेगा। ऐसे में फ्लाईओवर पर मेट्रो ट्रैक का असर नहीं पड़ेगा।
-------------------------
अरतौनी फ्लाईओवर पर जलभराव से निजात दिलाने के प्रयास
रुनकता स्थित अरतौनी फ्लाईओवर के दोनों तरफ जलभराव से निजात दिलाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। दो से तीन सप्ताह में क्यूब हाईवेज कंपनी के विशेषज्ञों की टीम रुनकता का निरीक्षण करेगी। जलभराव न हो, इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। कुछ यही स्थिति नगरायुक्त के आवास के सामने भी है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित कंपनी को जलभराव से निजात के लिए कहा गया है। एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम को छह टैंकर, दो जेसीबी, दो पंपसेट दिए गए हैं। हाईवे पर जैसे ही जलभराव होगा। यह टीम सक्रिय हो जाएगी।
--
नाले की चल रही सफाई
रुनकता से वाटरवक्र्स तक दोनों तरफ के नाले की सफाई शुरू हो गई है। जेसीबी का भी प्रयोग किया जा रहा है। यह कार्य तीन से चार दिनों तक चलेगा।
--------
ग्वालियर हाईवे के नाला की एक बार भी न हुई सफाई
आगरा : ग्वालियर हाईवे स्थित नगला पदमा से रोहता मोड़ तक एक किमी लंबे नाले की एक बार भी सफाई नहीं हुई है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग से की है। क्षेत्रीय निवासी गिर्राज बघेल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने टुकड़े में नाले को बनाया है। इससे जरा सी वर्षा में नाला उफान मारने लगता है। अभी तक एक बार भी नाले की सफाई नहीं हुई। जल निकासी का समुचित इंतजाम न होने के चलते ग्वालियर हाईवे पर गंदा पानी भरा रहता है। क्षेत्रीय निवासी गोपाल ङ्क्षसह ने बताया कि नाला निर्माण की तकनीकी जांच होनी चाहिए। इससे लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की पोल खुलकर सामने आ जाएगी। भाजपा नेता सत्यदेव दुबे ने बताया कि नाले को एक दूसरे से जोडऩे के लिए जल्द ही अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।