श्रीराम काज के लिए शाहगंज क्षेत्रवासी बेहद उत्साहित और गौरांवित हैं। जनकपुरी महोत्सव में सहभागी बन कर स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। बुधवार को कोठी मीना बाजार मैदान में आचार्य राहुल मुद्गल के सानिध्य में जनक महल का भूमि पूजन विधि-विधान संग किया गया। पुष्पों से सुशोभित सियाराम के चित्र को साक्षी मानकर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने हवन में आहुतियां देकर कार्यक्रम को भव्य बनाने का आह्वान किया। वास्तु पुरुष का पूजन हुआ। अंत में प्रभु श्रीराम की सामूहिक आरती की गई। भूमि पूजन के साथ ही श्रीजनकपुरी क्षेत्र में प्रभु श्रीराम के मंगलगान गूंजने लगे हैं। रामायण की चौपाइयां वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं। जगह-जगह केसरिया पताका फहर रही हैं। संचालन गौरव राजावत ने किया। मेयर हेमलता दिवाकर, केंद्रीय मंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल, रामलीला कमेटी अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक डॉ। जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, उप्र राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, राजा जनक प्रमोद वर्मा, मधु बघेल, राहुल चतुर्वेदी, हेमंत भोजवानी, अशोक कुलश्रेष्ठ, केशव, मुनेंद्र जादौन मौजूद रहे। कोठी मीना बाजार मैदान में बनने वाला जनक महल भव्यतम होगा। इसकी लंबाई 300 फीट, चौड़ाई 100 फीट और ऊंचाई 110 फीट होगी। ये आकार अब तक के सज्जित जनक महल से सबसे बड़ा होगा।

जनक महल की आकृति श्रीराम मंदिर जैसी होगी.
मेयर व नगरायुक्त ने किया जनकपुरी क्षेत्र का निरीक्षण
भूमि पूजन के बाद मेयर हेमलता दिवाकर कुशावाहा और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने जनकपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। आयोजन समिति अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, गौरव राजावत व राहुल चतुर्वेदी ने उन्हें क्षेत्र की समस्याएं बताईं। नियमित साफ-सफाई न होने व झाडिय़ां कटवाने, जलभराव व सीवर आदि की समस्या दूर कराने की मांग की। जनकपुरी महोत्सव कार्यालय के बाहर भी वर्षा जल भरने से परेशानी हो रही है। जनक महल बनने से पूर्व कोठी मीना बाजार मैदान को समतल कराने की मांग की। मेयर व नगरायुक्त ने सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

राजा दशरथ का हुआ सम्मान
श्री रामलीला कमेटी ने इस वर्ष प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी संतोष कुमार शर्मा को राजा दशरथ और उनकी पत्नी ललिता शर्मा को रानी कौशल्या बनने का सौभाग्य प्रदान किया है। उनकी इस उपलब्धि पर आगरा विकास मंच ने राजा दशरथ बने संतोष कुमार शर्मा का सम्मान किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी उनके आवास पर जाकर बधाइयां दीं। आगरा विकास मंच अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील जैन, महामंत्री सुशील जैन, हेल्प आगरा के नितिन अग्रवाल, सत्यमेव जयते ट्रस्ट के गौतम सेठ, राकेश अग्रवाल, जनकपुरी समिति के राहुल चतुर्वेदी मौजूद रहे।