सड़क से ऊंचे बना दिए गए हैं नाले
कारोबारियों ने उन्हें बताया कि पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में सड़कें खराब हैं। नाले उंचे बना दिए गए हैं। जबकि सड़कें नीची हैं, जिससे बरसात के समय यहां पर गंदगी जलभराव जैसी समस्याओं से कारोबारियों को दो चार होना पड़ता है। नालों की सफाई सालों से नहीं हुई है। यहां स्थित पार्क भी अव्यवस्थित है, जिसको ठीक कराए जाने की आवश्यकता है। पार्किंग व्यवस्थित न होने से दिक्कतें आती हैं। कारोबारियों ने स्वीकार किया कि मार्गों के दोनों ओर दुकानदारों के सामान आदि रखने व ठेल धकेल और खोखे आदि रख लिए जाने से अतिक्रमण कर लिया गया है। वे स्वयं इसे हटवाने को तैयार हैं। इसके लिए अभियान चलाने से पूर्व नगर निगम मुनादी कराए जिससे लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें। यहां पर शौचालय की समस्या बताये जाने पर सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि कारोबारी जगह उपलब्ध करा दें, उनकी समस्या को हल करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा जलभराव को देखते हुए क्षेत्र में लगातार एंटी लार्वा स्प्रे के साथ फॉगिंग कराई जाएगी। ट्रांसपोर्ट चैंबर एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, किशन कोहली, सुनील वर्मा, होशियार सिंह, सुनील जैन, सरदार अमरजीत सिंह, विकास गर्ग, मुकीम खान, जतिन कोहली, दीपक साहनी, अनुज बेरी, सचिन कोहली, सरदार परमजीत सिंह, जुगनू खान आदि मौजूद रहे।