आगरा (ब्यूरो) छोटी दीपावली पर बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी और मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, दीये, वंदनवार, झालरों से लेकर पटाखों, फूल, मिठाई, खील खिलौने से लेकर उपहार में देने के सामान की जमकर खरीदारी हुई। कुछ लोगों ने धनतेरस भी बुधवार को मनाई और सोने चांदी के सिक्के और आभूषणों की खरीदारी की गई। कपड़ों, इलेक्ट्रानिक उपकरणों का बाजार भी जमकर चमका कुछ ने अपने लिए तो कुछ ने उपहार में देने के लिए खरीदारी की। पुराने बाजारों से लेकर शोरूम तक दोपहर से रौनक शुरू हो गई तो देररात तक जमकर खरीदारी की गई।

दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए मिट्टी की मूर्तियों की खूब खरीदारी की गई। कोलकाता, वाराणसी की मूर्तियों की सबसे ज्यादा मांग थी, जबकि स्थानीय मूर्तियों को भी जमकर बाजार मिला। सिकंदरा-बोदला रोड, घटिया आजम खां, नामनेर सहित दूसरे बाजर में खूब खरीदारी की गई। रंगीन मूर्तियों के साथ, प्लास्टर आफ पैरिस की मूर्तियों भी खरीदी गई। लक्ष्मी-गणेशजी के साथ ही माता सरस्वती, शंकरजी, हनुमानजी, कुबेरजी, पंचमुखी हनुमान आदि मूर्तियों की भी खासी मांग रही। यह 30 से 200 रुपए तक में उपलब्ध थी। घरों को सजाने के लिए स्पार्कल दीपक, पाइप, सेंसर दीपक सर्वाधिक खरीदारी हुई। वहीं टमाटर, फूलों वाली झालर के साथ थ्री डी लेजर बाल, पटाके वाली और चकई की तरह रोशनी फैलाने वाले झालर खरीदी गई। इलेक्ट्रानिक शोरूमों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ी। एलईडी सबसे ज्यादा खरीदारी हुई, जिसमें 43, 55 और 85 इंच की मांग खूब रही। वाङ्क्षशग मशीन, रेफ्रीजरेटर खूब पसंद किए गए। वाङ्क्षशग मशीन फ्रंट लोड, टाप लोड और रेफ्रीजरेटर साइड बाइसाइड खूब पसंद किया गया। सिकंदरा, बोदला, एमजी रोड, सदर बाजार, संजय प्लेस, कमला नगर, खंदारी स्थित शोरूम और पुराने बाजारों की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई। एयरफ्रायर, माइक्रोवेब, गैस चूल्हा, इंडक्शन, इलेक्ट्रिक कड़ाई से लेकर सेंसर चिमनी के आटो क्लीन माडल को पसंद किया गया। त्योहार पर बर्तनों की भी खूब मांग रही। ट्राई प्लाई, स्टील वाला कुकर, डिनर सेट, ग्लास सेट, डिजायनर कटोरी, चम्मच सेट, कापर लेयर, फुल कापर के जग, जग-ग्लास सेट, वाटर कूलर, पूजा दीपक खूब बिके।

----
सोने-चांदी के बाजार में रही चमक
कुछ लोगों ने बुधवार को धनतेरस मनाई, जबकि छोटी दीपावली मनाने वालों ने भी आभूषणों की खरीद की। पुराने बाजार, शोरूम पर ग्राहक पहुंचे और चांदी के सिक्कों के साथ ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग सर्वाधिक रही। पांच से 100 ग्राम तक के सिक्कों की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई, जबकि फैंसी आयटम भी खरीदे गए। श्रीयंत्र, तुलसी का पौधा, गाय-बछड़ा, राम दरबार, शिव परिवार सहित अन्य चांदी के साथ ही चम्मच, कटोरी, प्लेट खरीदे गए। सोने के आभूषणों से लेकर सिक्कों की भी खूब खरीदारी हुई। तनिष्क का नवरानी, टेंपल कलेक्शन, आभूषण ज्वेलर्स का रीत कलेक्शन, अर्थ कलेक्शन जमकर पसंद किया गया। लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स के अनकट डायमंड, सोने के आभूषण, कनक सानवी ज्वेलर्स का डायमंड से लेकर हैवी, लाइट वेट आभूषण की मांग खूब रही। शोरूम से लेकर किनारी बाजार, जौहरी बाजार सहित अन्य पुराने बाजार में खूब भीड़ दिखी।
----
कार और दोपहिया वाहनों की डिलीवरी लेने वालों की भीड़ रही
बुधवार को भी शोरूम पर कार और दोपहिया वाहनों की डिलीवरी लेने वालों की भीड़ दिखी। पहले से बुङ्क्षकग कराई गई कार लेने के लिए खरीदार पहुंचे तो कुछ ने सीधे डिलीवरी ली। क्रेटा, नेक्सान, राक्स, थार, स्कार्पियों एन, ब्रीजा, सिलेरियो, वैगनआर सहित दूसरी कारों की डिलीवरी हुई। दोपहिया वाहनों का बाजार भी जमकर चमक बिखेरता रहा। स्कूटर, ई-बाइक की अधिकांश डिलीवरी मंगलवार को हो गई थीं, लेकिन कुछ ने बुधवार को भी खरीदारी की। पल्सर, पल्सर-एन160, एवेंजर, स्पलेंडर, शाइन100, एक्टिवा एच स्मार्ट, जुपिटर सहित अन्य की मांग रही।

-----
कपड़ों के बाजार में जमकर दिखी भीड़
मार्डन एथनिक लुक लड़कों और लड़कियों में को-आर्ड सेट, गरारा, शरारा की सर्वाधिक मांग रही। वहीं फुल और हाफ जैकेट, स्वेटशर्ट, लेडीज कलेक्शन में गाऊन, वन पीस ड्रेस, अनारकली कुर्ता, नायरा कट खूब पसंद किया गया। वहीं जैंट््स में इंडो-वेस्टर्न, कुर्ता के साथ लांग जैकेट, ट्राउजर, जींस के साथ पूरी बाजू की टीशर्ट पसंद की गई।
-----
खूब बिक मेवा, मिठाई, आकर्षक पैङ्क्षकग की गई पसंद
मेवा और मिठाई का बाजार भी खूब हुआ। आकर्षक पैङ्क्षकग की भी जमकर खरीदारी की गई। मेवा की बोट पैङ्क्षकग, क्राउन के साथ ही परंपरागत बाक्स, थाल पैङ्क्षकग की मांग खूब थी। कंफैक्शनरी आयटम के साथ विभिन्न पेय पदार्थ की पैङ्क्षकग भी जमकर खरीदी गई। कददू, तरबूज, खरबूज, लोकी, अलसी सहित रोस्टेड मिक्स सीड्स खूब बिके। मिठाई विक्रेताओं ने मेवा, सीड्स के लड्डू बनाए थे तो शुगर फ्री मिठाई भी तैयार कराई गई थीं। काजू, बादाम, पिस्ता की मिठाई के साथ फ्रूट मिक्स लड्डू, बूंदी के बड़े लड्डू को खूब पसंद किया गया।