आगरा (ब्यूरो)। खेरागढ़ में शुक्रवार को सरकारी अनाज की कालाबाजारी की सूचना पर जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक पर दुकान संचालक सभासद पति ने हमला बोल दिया। पूर्ति निरीक्षक को कंधे पर उठाकर सड़क पर पटकने के बाद डंडे से पीटा। सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने पूर्ति निरीक्षक को सभासद पति के चंगुल से बचाया। आरोप है कि सभासद ने भी हंगामा और अभद्रता की। तहसील के अधिकारी और थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया और सभासद पति को हिरासत में ले लिया। घायल पूर्ति निरीक्षक का मेडिकल कराया गया है।
टीम जांच करने पहुंची
घटना शुक्रवार सुबह 11:30 बजे की है। सैंया मार्ग स्थित गल्ला दुकान में सरकारी बाजरा, गेंहू और चावल की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। इस पर एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव के नेतृत्व में मंडी व पूर्ति विभाग की टीम जांच करने पहुंची। मौके पर 200 बोरे बाजरा, गेंहू और चावल के मिले। दुकान संचालक नरेश गोयल खेरागढ़ नगर पंचायत में वार्ड 14 से सभासद साधना गोयल का पति है। टीम को देख नरेश गोयल वहां से गायब हो गया। एसडीएम, पूर्ति निरीक्षक अमरनाथ मौर्य और अपने दो सुरक्षाकर्मियों को मौके पर जांच के लिए छोड़कर टीम के साथ लौट आए।
राशन को किया जब्त
इसके एक घंटे बाद नरेश दुकान पर आ गया। पूर्ति निरीक्षक ने दुकान में रखे अनाज के बारे में नरेश से पूछा कि यह कहां से आया, उसे किस व्यक्ति ने दिया है। भंडारण 10 कुंतल से अधिक होने पर लाइसेंस आदि के बारे में पूछताछ की। जिससे बौखलाए दुकान संचालक ने पूर्ति निरीक्षक अमरनाथ मौर्य पर हमला बोल दिया। उन्हें दुकान के सामने सड़क पर पटकने के बाद डंडे से पीट दिया। सुरक्षाकर्मियों और आसपास के दुकानदारों ने पूर्ति निरीक्षक को बचाया। हमले की जानकारी पर खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग व तहसील के अधिकारी और पुलिस पहुंच गई। नरेश अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। मौके पर मिले राशन को जब्त कर वाहन में भरवाते समय सभासद साधना गोयल भी मौके पर पहुंच गईं। आरोप है कि सभासद ने भी हंगामा किया। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की ओर तहरीर मिलने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दुकान से यह हुआ बरामद
दुकान में कुल 254 बोरी रखी मिली हैं। इनमें बाजरा, 193 बोरी, गेहूं 43 बोरी, सरसों 15 बोरी, ढेंचा एक बोरी, अरंडी, एक बोरी और जौ एक बोरी है।
मौके पर टीम गई थी। दुकान पर 200 कट्टे बाजरा, गेंहू और कुछ बोरे चावल मिला था। संचालक पर लाइसेंस नहीं है। कार्यवाही के लिए पूर्ति निरीक्षक और दो गार्ड को मौके पर छोड़ आए थे। दुकान संचालक ने पूर्ति निरीक्षक से मारपीट कर दी।
संदीप यादव, एसडीएम खेरागढ़