आगरा। (ब्यूरो) दिवाली के त्योहार के लिए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ है। छूट और उपहारों से इलेक्ट्रानिक बाजार की चमक बढ़ गई है। शोरूमों पर ग्राहक अपने पसंदीदा प्रोडक्ट खरीदने और उनकी जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं। घरेलू सामान मोबाइल तो लोग खरीद ही रहे हैं। इसके अलावा मार्केट में, लैपटॉप, माइक्रोवेव, चिमनी, एलईडी टीवी, फ्रि ज आदि की मांग बढ़ गई है। लोग अपने घर के यूज के सामान खरीदने जा रहे हैं। इससे बाजार गुलजार हैं। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर बनाए हैं। दिवाली पर मार्केट में आए बूस्ट से व्यापारियों खुश नजर आ रहे हैं।

कैशबैक और लकी ड्रा के दिए जा रहे ऑफर

दिवाली के पर्व पर ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद तैयार करने वाली कंपनियों ने इस बार काफी आकर्षक ऑफर दिए हैं। इनमें कई ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडेक्ट की खरीद पर निश्चित उपहार के साथ कैशबैक और लकी ड्रा के ऑफर दे रहे हैं। वाशिंग मशीन, टीवी पर 2000 रुपए तक ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा एलईडी पर 3 वर्ष की गारंटी, होम अप्लायंसेज पर 200 से 1000 रुपए तक निश्चित राशि। एवं अन्य प्रोडक्ट पर कई फीसदी तक कैशबैक ग्राहकों को दिया जा रहा है। इससे ग्राहक इन सामानों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

होम अप्लायंसेज, चिमनी की अधिक डिमांड
फेस्टिवल सीजन में महिलाएं अक्सर किचिन से संबंधित सामान खरीदने को विशेष प्राथमिकता दे रही हैं। शालिनी इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑनर मनीष ने बताया इस बार होम अप्लायंसेज, फ्रि ज, वाटर प्यूरीफायर जैसे सामानों की बिक्री ज्यादा हो रही है। लेकिन सबसे अधिक डिमांड इस बार चिमनी की है। इसलिए इस बार संजय प्लेस शाह मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक सामान के बाजारों में चिमनी अधिक डिमांड में है। चिमनी में भी स्मार्ट टच की चिमनी ट्रेंडिंग में है जिसको लोग पसंद कर रहे हैं।

तीन सौ करोड़ का आंकड़ा पार करेगा व्यापार

अलग अलग मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि इस बार बेहतर साउंड और पिक्चर क्वालिटी के लिए टीवी में एआइ का प्रयोग किया गया है इसलिए स्मार्ट टीवी अधिक डिमांड में हैं। मिडिल क्लास कस्टूमर सबसे अधिक 44 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी की डिमांड कर रहे हैं। 44 इंच वाले टीवी की कीमत 25 से 40 हजार, 55 इंच की 35 से 70 हजार तक टीवी बाजार में मिल रहीं हैं। वहीं वाटर प्यूरीफायर भी इस बार ट्रेंड में हैं ये 10 से 15 हजार की रेंज में मिल रहा है। इसके अलावा 14 हजार से 70 हजार तक की वाशिंग मशीन की भी डिमांड है। फ्रि ज भी सिंगल डोर और डबल डोर वाला खरीदा जा रहा है। सभी आइटम में जो कंपनी सबसे अधिक गारंटी की समय अवधि दे रही है। उस कंपनी का प्रोडक्ट ग्राहक अधिक ले रहे हैं।

-इलेक्ट्रानिक बाजार इस बार अच्छा रहने की उम्मीद है। इस बार तीन सौ करोड़ से अधिक का कारोबार हो सकता है। घर में हर तरह से लोगों को इलेक्ट्रानिक आइटम की जरूरत पड़ती है।
दिनेश चंद्र शालिनी इलेक्ट्रॉनिक्स


-इलेक्ट्रानिक बाजार इस बार ज्यादा अच्छा होने की उम्मीद है। इस बार टीवी में एआई वाले टीवी की मांग अधिक है। लोग अक्सर इनकी मांग कर रहे हैं बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है।
शिव शंकर व्यापारी


-चिमनी के साथ साथ इस बार किचिन एप्लाइंस अधिक डिमांड में हैं। महिलाएं अक्सर चिमनी की डिमांड कर रहीं हैं। इसीलिए इस बार चिमनी पर कई कंपनी अलग अलग ऑफर दे रही हैं।
अशोक दुकानदार

इस बार साइड डोर वाले फ्रि ज भी लोगों में ट्रेंड बना हुआ है। चिमनी के अलावा वाटर प्यूरीफायर का इस बार क्रेज है इसकी ठीक ठाक डिमांड है। लोग इसको खरीद रहे हैं।
सतेंद्र पाराशर दुकानदार