आगरा ब्यूरो खामोश सरकारी नल। सूखीं घरों की टोंटियां। रुटीन वर्क के लिए कोई मुहल्ले में लगी निजी सबमर्सिबल पंप से एक बाल्टी पानी की गुहार करता तो कहीं चंदा कर टैंकर से पानी खरीदा गया। एक दिन, दो दिन होते-होते सात दिन गुजर गए। आठवें दिन बुधवार को भी जब पानी की आपूर्ति की कोई उम्मीद नहीं दिखी तो शहर ÓÓआग बबूलाÓÓ हो गया। शाहदरा में लोग सड़क पर आ गए। बाजार में जाम लगा दिया। जल संकट को लेकर कांग्रेसीजनों ने खाली बाल्टी-डिब्बे लेकर नगर निगम में हंगामा किया तो बसपा पार्षदों के नेतृत्व में लोगों ने जीवनी मंडी स्थित जल संस्थान में अफरातफरी मचा दी। यहां पर मटके फोड़े गए।


नहीं हो सकी टैंकर व्यवस्था
शाहदरा क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक भी पानी नहीं पहुंचा तो क्षेत्रीय लोग सड़क पर निकल प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने जाम लगाया और पानी दिलाने की मांग करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया और टैंकर मंगाने का आश्वसन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई। करीब एक घंटे बाद एक टैंकर आ गया। लोगों ने इससे पानी भरा। दोपहर में क्षेत्रीय महिलाओं के साथ जलकल कार्यालय पहुंचे पार्षद बंटी माहौर एवं सुहैल कुरैशी ने कहा कि आठ दिन से शहर को पानी नहीं मिल पा रहा है। जलकल विभाग की ओर से टैंकर की व्यवस्था भी नहीं हो रही है, जिससे आम आदमी को मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि शासन को आगरा की व्यवस्था सुधार में हस्तक्षेप करना चाहिए। इस दौरान पार्षद कप्तान ङ्क्षसह, यशपाल ङ्क्षसह, राधेलाल, गंगाराम सहित क्षेत्रीय महिला सावित्री, यामिनी आदि मौजूद थीं।

जिम्मेदारों की लापरवाही का लोगों ने भुगता खामियाजा
कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित ङ्क्षसह, यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में बाल्टी, डिब्बा, बर्तन लेकर पहुंचे कांग्रेसियों ने कहा कि पूरा शहर जलसंकट से जूझ रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आम लोग परेशान है। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने एक दिन भी शहर के जलसंकट के लिए हस्तक्षेप करने, लोगों को टैंकर उपलब्ध कराने में रुचि नहीं दिखाई। अपर नगर आयुक्त एस पी यादव ने जानकारी दी कि पालड़ा में आई खराबी दूर कर दी गई है, पानी की आपूर्ति भी हो गई है। शाम तक आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। इसके बाद कांग्रेसी लौट गए। प्रदर्शन के दौरान अश्वनी जैन, विकास माहौर, अनुज शिवहरे, गीता ङ्क्षसह आदि मौजूद थीं। वहीं घटिया क्षेत्र में भी पानी नहीं पहुंचने पर लोग सड़कों पर निकल आए, जिसे पुलिस ने समझाकर शांत किया।

पूरे क्षेत्र में रही परेशानी
आवास विकास सेक्टर चार निवासी हरदीप ने बताया कि आठ दिन से पानी नहीं मिला है। घर में श्राद्ध होने के कारण ज्यादा दिक्कत हुई। पड़ोस के घर में सबमर्सिबल पंप लगा है, जिससे पानी लेकर काम चलाया गया। लोहामंडी निवासी प्रदीप कुशवाह ने बताया कि सुबह 20 लीटर की फिल्टर पानी की बोतल लेकर काम चलाया। आठ दिन से इसी तरह पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। राजामंडी निवासी राजेश प्रजापति ने बताया कि जल संकट के कारण पूरा क्षेत्र पूरे दिन परेशान रहा। शाम को पानी मिलना शुरू हुआ, जिससे राहत हुई। जलकल विभाग के एई आदित्य कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह से पानी मिलना शुरू हो गया है, जिससे आपूर्ति कराई गई। शाम तक अधिकांश क्षेत्रों में पानी पहुंचा दिया गया था। जलसंकट अब खत्म हो गया है।