आगरा (ब्यूरो)। खेरिया एयरपोर्ट का विस्तार होने से यह आगरा वायुसेना स्टेशन के घेरे से बाहर आ जाएगा। इससे यात्री सुविधाएं बढऩे से लेकर मलपुरा रोड का कायाकल्प हो जाएगा। एयरपोर्ट का विस्तार और नया सिविल एन्क्लेव बनने से फ्लाइट की संख्या भी बढ़ेगी। आवागमन में किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। वायुसेना स्टेशन से एयरपोर्ट तक अभी इलेक्ट्रिक बस से सफर करने पर 50 रुपए प्रति यात्री किराया लगता है।
खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में तीन शहरों मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद फ्लाइट हैं। यह तीनों ही फ्लाइट 90 प्रतिशत फुल चल रही हैं। एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को शिलान्यास करेंगे। यह 579 करोड़रुपए से होंगे। 343 करोड़ रुपए से सिविल एन्क्लेव और 236 करोड़रुपए से एयरपोर्ट में अन्य कार्य होंगे। यह कार्य दो साल में पूरा होगा। वहीं अगले माह एयरपोर्ट का विस्तार और टैक्सी ट्रैक का टेंडर जारी होगा। एयरपोर्ट का विस्तार होने से वायुसेना के घेरे से बाहर आ जाएगा। 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन एयरपोर्ट के गेट से लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशन व बस अड्डों के लिए किया जाएगा। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि अभी इंडिगो कंपनी की फ्लाइट चल रही हैं फिर और भी कंपनियां आएंगी। इससे पर्यटन उद्योग को फायदा होगा।
--------------
यह होंगे इंतजाम :
- मलपुरा रोड को चार लेन का किया जाएगा। रोड के दोनों तरफ सुंदरीकरण कराया जाएगा।
- स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित किया जाएगा।
- खेरिया मोड़ चौराहा के आसपास तीन से चार हाईमास्ट लगेंगे।
- जल निकासी का समुचित इंतजाम किया जाएगा।
- मलपुरा रोड की सफाई व्यवस्था के लिए अलग से सफाईकर्मियों को लगाया जाएगा।
- सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
-------------
खेरिया मोड़ से मुल्ला की प्याऊ तक मलपुरा रोड का चौड़ीकरण होगा। रोड के दोनों ओर सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। इसे लेकर हाल ही में निरीक्षण किया गया है। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
रितु माहेश्वरी, कमिश्नर