आगरा ब्यूरो दिवाली के स्वागत के लिए पूरा शहर गुलजार है। इस दौरान लोग अपने घरों को सजा रहे हैं। शहर के सभी मार्केट इस सीजन में गुलजार हैं। इन बाजारों में त्योहारी सीजन की रौनक है। शहर भर के कपड़ा बाजार इन दिनों नए नए गारमेंट से सजे हुए हैं। इसके साथ ही दुकानदार इन दिनों में कई आकर्षक छूट और ऑफर भी ग्राहकों को दे रहे हैं। शहर के बाजारों में इस समय भीड़ है। इससे दुकानदारों के साथ साथ व्यापारियों में उत्साह है। इस बार उनको दिवाली पर बेहतर कारोबार की उम्मीद है। बाजारों में खरीदारों की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं। हर रोज दुकानदारों पर धन वर्षा हो रही है।

डिजाइनर कुर्तों की बढ़ी डिमांड

दिवाली पर लोग पूजा पर कुर्ते पाजामी पहनना पसंद करते हैं। शहर के मुख्य कपड़ा बाजारों में अलग अलग डिजाइन के लेटेस्ट कुर्ते आपको दुकानों के बाहर ही सजे दिख जाएंगे। युवाओं में इन दिनों सादा कुर्ते के बजाय डिजाइनर कुर्तों की डिमांड बढ़ रही है। सदर के दुकानदार शाहिद बताते हैं कि यूथ सबसे अधिक कुर्ते की डिमांड कर रहे हैं। अलग अलग डिजाइन के कुर्ते 500 से 3000 तक की रेट पर मिल रहे हैं। जिनके लिए युवाओं में उत्साह है। ्र दुकानों मेें यूथ की नजर एथनिक गारमेंट की ओर है। वही गल्र्स भी लहंगा, ओढऩी के साथ जींस टॉप भी पसंद कर रही हैं।

बढऩे लगी गर्म कपड़े की डिमांड

मौसम के बदलाव से सर्दी ने अपनी आहट दे दी है। इससे शहर के कपड़ा मार्केट में गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढऩे लगी है। हालांकि सर्दी अभी पूरी तरह नहीं आई है। लेकिन सर्दियों के कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है। लोग सर्दियों के कपड़े खरीदने लगे हैं। बाजार में अभी से ब्लेजर और जैकेट बड़ी संख्या में खरीदे जा रहे हैं। व्यापारी भी सर्दियों का पूरा स्टॉक ले कर चल रहे हैं। हालांकि अभी पूरी तरह से सर्दियों के कपड़े नहीं खरीदे जा रहे हैं लेकिन अधिकांश दुकानों पर सर्दी के कपड़े सजा दिए गए हैं।

सिल्क साडिय़ों के साथ लहंगे की बढ़ी डिमांड
दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। शहर के मुख्य बाजार दिवाली को लेकर तो गुलजार हैं ही इन बाजारों में अब सिल्क की साड़ी और लहंगे का क्रेज है। इसकी वजह है फेस्टिवल सीजन के तुरंत बाद ही सहालग सीजन शुरू हो जाएगा। शहर के साड़ी बाजारों में सिल्क की साड़ी की डिमांड इन दिनों बढ़ गई है। इसके अलावा डिजाइनर लहंगे का क्रेज भी बढ़ गया है। शादी के लिए लहंगे अभी से खरीदे जा रहे हैं। शहर में मुख्य बाजारों में इस समय सिल्क और डिजाइनर लहंगे को तैयार करने के लिए वेटिंग तक लग गई है।

यूथ में पारंपरिक कपड़ों का क्रेज

दिवाली पर युवाओं में जींस, शर्ट और ट्राउजर के साथ-साथ पारंपरिक कपड़ों जैसे कुर्ता पायजामा और धोती कुर्ता का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। युवाओं का कहना है कि त्योहार के समय होने वाले पूजन में सभी को पारंपरिक कपड़े ही पहनने चाहिए। इसमें हमारी संस्कृति झलकती है। इसलिए शहर के सभी मुख्य बाजारों में इन कपड़ों का क्रेज है।

ये हैं शहर के मुख्य कपड़ा बाजार

-राजा मंडी
-सिंधी मार्केट
-सुभाष बाजार
-शाहगंज मार्केट
-सदर बाजार
-किनारी बाजार
-संजय प्लेस



हमारा पूरा काम मेंस वैडिंग का है। इस बार इस तरह के कपड़ों में कई तरह की नई और यूनिक ड्रेस आई हैं। इनमे कुछ तो सिर्फ हमारे यहां ही हैं इसके अलावा आपको कहीं नहीं मिलेंगी।
विशाल डिम्पल कलेक्शन

फेस्टिवल सीजन के तुरंत बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इस बार पहले से अच्छा बाजार रहने की उम्मीद है। लोग फेस्टिवल के बजाय लोग शादी को ध्यान में रख कर कपड़े ले रहे हैं।
मनोज कुमार टॉप फैशन

इस बार साडिय़ों में सिल्क साडिय़ों का क्रेज बढ़ा है। इनकी डिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा लोग डिजायनर साडिय़ों को भी महत्व दे रहे हैं। सीजन ठीक ठाक रहने की उम्मीद है।
बालकिशन गुप्ता श्रीजी साड़ी

फेस्टिवल सीजन पर अभी तक तो ठीक ठाक चल रहा है। आगे इससे बेहतर की उम्मीद की जा रही है। दिवाली के बजाय लोग शादी के गारमेंट खरीद रहे हैं। सर्दियों के कपड़ों की भी डिमांड है.