आगरा: (ब्यूरो ) सबसे पहले 10वीं और 12वीं के टॉप 25 स्टूडेंट्स को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद सभागार में मौजूद 80 परसेंट और उससे अधिक नंबर लाने वाले करीब चार सौ से अधिक स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट, मेडल और एक बैग देकर सम्मानित किया। इस दौरान माथुर वैश्य सभागार स्टूडेंट्स से पूरा भर गया था। स्टूडेंस के साथ उनके पेरेंट्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्टूडेंट्स से भवन हाउसफुल
सुबह नौ बजे से ही पंचकुइंया स्थित माथुर वैश्य भवन में बच्चों की भीड़ जुटने लगी थी। बच्चे पेरेंट्स के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके थे। देखते ही देखते पूर ऑडिटॉरियम फुल हो गया। स्थिति ऐसी थी कि हॉल में जगह कम पड़ गई। इस कार्यक्रम में अलग से सीटस का इंतजाम करना पड़ा। चार सौ से अधिक बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इनमें 25 टॉपर्स और 80 परसेंट से अधिक माक्र्स लाने वाले 10वीं व 12वीं के 400 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल थे।
मेडल पाकर खिले टॉपर स्टूडेंट्स के चेहरे
अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड में मेडल और सर्टिफिकेट पाकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे। बच्चों ने डीजे आइनेक्स्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम से बच्चे भी मोटिवेट होते हंै। उन्हें फ्यूचर में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों के पेरेंट्स ने भी कहा कि डीजे आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी अच्छा था। इससे बच्चे और बेहतर करने की दिशा में अग्रसर होंगे।
स्टूडेंट्स बना सकते हैं मेडिकल में बेहतर करियर
इस मौके पर सिटी के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और करियर काउंसलर शुभम तोमर ने बच्चों को भविष्य की राह दिखाई। उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद कई कोर्स हैं, जिसमें पढ़ाई कर स्टूडेंट्स बेहतर करियर बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमृता विश्वविद्यापीठम के चेन्नई बेंग्लुरू के अलावा फरीदाबाद में हॉस्पीटल भी है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर स्टूडेंट्स मेडिकल फील्ड में भी करियर बना सकते हैं। कोर्स की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बीएससी ऑपरेशन थिएटर कोर्स में ऑपरेशन कक्ष में कैसे कार्य होता, इसकी पढ़ाई होती है। उन्होंने बताया कि बीएससी डायलिसिस थेरेपी, बैचलर ऑफ फिजिशियन एसोसिएट, सहित कई कोर्स में पढ़ाई कर स्टूडेंट्स बेहतर पैकेज पा सकते हैं।