ताजमहल के पूर्वी गेट नाले के नजदीक होटल ताज खेमा के सामने एडीए ने बैटरी कार स्टैंड बना रखा है। शिल्पग्राम से बैटरी कार से आने वाले पर्यटकों को स्टैंड पर छोड़ा जाता है, जहां से वह पैदल ताजमहल तक जाते हैं। इसी तरह ताजमहल देखकर लौटे पर्यटकों को स्टैंड से शिल्पग्राम ले जाया जाता है। गुरुवार दोपहर स्टैंड के पास बड़े हिस्से में भूमि धंस गई। गड्ढे में गिरने से किसी पर्यटक को चोट नहीं लगे, इसलिए बैटरी कार चालकों ने रस्सी बांध दी। जानकारी मिलने के बाद एडीए के पथकर प्रभारी इंद्रपाल ङ्क्षसह ने निरीक्षण किया। इसके बाद वहां एडीए ने फेंङ्क्षसग कराने के साथ ही मरम्मत का काम शुरू करा दिया। इससे पूर्व सुबह ताजमहल के पश्चिमी गेट से आरके फोटो स्टूडियो की तरफ जाने वाले मार्ग पर पेड़ गिर गया। इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी पर्यटक को चोट नहीं लगी। पुलिस की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को रास्ते से हटाया।