नाकाफी साबित हो रही सप्लाई
पिछले करीब पांच दिन से शहर जलसंकट से जूझ रहा है। सिकंदरा वॉटरवक्र्स से पोषित क्षेत्रों में अधिक समस्या है। गंगाजल नहीं मिलने से यमुना जल की सप्लाई का दावा किया जा रहा है। लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रहा है। मंगलवार को मारु ति एस्टेट, बोदला, आवास विकास, सिकंदरा, गढ़ी भदौरिया, शाहगंज, लोकेंद्रपुरी आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई दूरदराज क्षेत्र से पानी लेकर लाने को मजबूर हुआ तो किसी ने पड़ोस में सबमर्सिबल का सहारा लिया।
70 क्यूसेक तक पहुंचा लेवल
जलकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार पालड़ा झाल पर गंगाजल का स्तर बढऩा शुरू हो गया है। शहर को मंगलवार को गंगाजल की सप्लाई 70 क्यूसेक तक पहुंच गई। सोमवार को 50 क्यूसेक गंगाजल मिल रहा था। बुधवार सुबह तक पालड़ा झाल में गंगाजल का लेवल सामान्य होने की उम्मीद है। यहां से पानी आगरा तक पहुंचने में 12 से 18 घंटे का समय लग सकता है। ऐेसे मेें बुधवार शाम तक आगरा को पर्याप्त मात्रा 150 क्यूसेक गंगाजल मिलने की उम्मीद है। इससे गुरुवार सुबह से शहर में वाटर सप्लाई सामान्य हो सकती है।
इन एरियाज में रही परेशानी
- बोदला, टीला गोकुलपुरा, ब्राह्मण गली, तलाब मंगेशकर, आवास विकास, मारुति एस्टेट, गढ़ी भदौरिया, मानस नगर, केदार नगर, पंचकुइयां, अशोक नगर, सिकंदरा, शाहगंज, लोहामंडी, खंदारी, कमला नगर, बल्केश्वर, राजामंडी, दयालबाग, ईदगाह, अर्जुन नगर, अलबतिया, ताजगंज, ट्रांस यमुना आदि।
---------------
मंगलवार को पालड़ा से 70 क्यूसेक गंगाजल शहर को मिला। पालड़ा में तेजी से गंगाजल का स्तर बढ़ रहा है। इस पानी को आगरा पहुंचने में 12 से 18 घंटे का समय लगता है। बुधवार शाम तक आगरा को पर्याप्त मात्रा में गंगाजल मिलना शुरू हो जाएगा।
रमेशचंद्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, गंगाजल प्रोजेक्ट, वल्र्ड बैंक यूनिट
-----------
गंगाजल का लेवल सुधरना शुरू हो गया है। बुधवार शाम से शहर में वॉटर सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद है।
कुलदीप सिंह, जीएम, जलकल
-----------------
्र
350 एमएलडी शहर में वाटर की होती है सप्लाई
340 एमएलडी शहर में वाटर सप्लाई की डिमांड
जीवनी मंडी
225 एमएलडी जीवनी मंडी वाटरवक्र्स प्लांट
सिकंदरा वाटरवक्र्स
144 एमएलडी गंगाजल प्लांट
144 एमएलडी एमबीबीआर प्लांट
100 वार्ड हैं नगर निगम में
5 हजार से अधिक मोहल्ले शहर में
1.70 लाख शहर में जलकल के कनेक्शन
3.50 लाख मकान शहर में
--------------
पिछले कई दिनों से क्षेत्र में वाटर सप्लाई नहीं हो रही है। मजबूरन टैंकर मंगाना पड़ रहा है। हर दूसरे दिन एक हजार रुपए का टैंकर मंगवाना पड़ता है।
दीपक
---------------
त्योहार पर जब घर में साफ-सफाई करने का समय है, उस समय वाटर सप्लाई बंद कर दी गई है। बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर अफसरों को ध्यान देना चाहिए।
-------------------
10 मिनट के लिए पानी आता है। वह भी इतना गंदा कि उसका इस्तेमाल साफ-सफाई में भी नहीं किया जा सकता। बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।