आगरा (ब्यूरो )I ताजनगरी में शैक्षिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने और आगरा के विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान से अवगत कराने के लिए कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की पहल पर नक्षत्रशाला, साइन्स सिटी एवं विज्ञान पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके माध्यम से न सिर्फ आगरा के पर्यटन क्षेत्र से शैक्षिक पर्यटन जुड़कर नए आयाम स्थापित करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को सौर मंडल, अंतरिक्ष ज्ञान, विज्ञान की आधुनिक जानकारियां भी मिलेंगी।
13 करोड़ रुपए किए आवंटित
कैबिनेट मंत्री ने ब बताया कि नक्षत्रशाला, साइंस सिटी और विज्ञान पार्क की स्थापना होने से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि, नक्षत्र और सौर मण्डल के प्रति जिज्ञासा जागृत होगी। इसकी स्थापना हेतु मंत्रि-परिषद ने 13 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। पचकुईंयॉं स्थित बेसिक शिक्षा विभाग की लगभग तीन एकड़ भूमि को इस कार्य हेतु चिह्नित किया गया है। इस योजना में विज्ञान का नवीनतम ज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आउटडोर विज्ञान प्रदर्शनी, फन विद साइंस, स्पेस साइंस, इमरजिंग टेक्नोलॉजी, डिजिटल टेक्नोलॉजी गैलरी, स्टेम तथा इनोवेशन लैब की स्थापना की जाएगी। अब तक केवल दो जिलों लखनऊ और गोरखपुर में ही नक्षत्रशाला, साइंस सिटी और विज्ञान पार्क स्थापित हैं। अब आगरा प्रदेश का तीसरा ऐसा जिला बन जाएगा, जहां विज्ञान का यह तोहफा छात्रों के लिए उपलब्ध होगा।
-----------------
बटेश्वर में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय
- कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के प्रयास से क्षेत्र को मिला तोहफा
- बाह क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के सपने होंगे साकार योगेंद्र उपाध्याय
आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि बाह क्षेत्र में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजकीय महाविद्यालय के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिए गए हैं। बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण हेतु लम्बे समय से क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही थी।
एजुकेशन के लिए नहीं होगा पलायन
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि स्व। अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय खुलने से जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर रहने वाले उन हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा, जो उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र से पलायन करते थे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़े प्रयास किया जा रहे हैं। इस कार्य में बाह विधानसभा क्षेत्र की विधायक रानी पक्षालिका सिंह, बटेश्वर महाराज समिति संरक्षक डॉ। वात्सल्य उपाध्याय, अध्यक्ष अंकित शर्मा, उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, बीके शर्मा, सन्तोष सिंह, बृजेश पाराशर का प्रयास सराहनीय रहा है।
-----------------