आगरा (ब्यूरो)I 155 घंटे के स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को शहर के 5000 स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यमुना घाटों की सफाई के साथ-साथ शहर के सभी 100 वार्डों में एक पेड़ मां के नाम के तहत 10 पौधे लगाए गए। रेड व ब्लैक स्पॉट पर नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मलिन बस्तियों में जाकर निगमकर्मियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्थानीय लोगों के साथ साफ सफाई की।


कूड़े के प्वॉइंट को किया समाप्त
सुबह से शुरूहुए अभियान यमुना के तहत हाथीघाट, बल्केश्वर घाट, कैलाश घाट समेत नगर क्षेत्र में स्थित यमुना के सभी घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसमें नगर निगम के सभी जेडएसओ, सीएसएफआई, एसएफआई के संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी के स्वयं सेवकों ने भाग लेकर श्रमदान किया। पुराने कूड़े के प्वाइंटों को खत्म कर वहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया। शहर के हर वार्ड में स्थित दो स्कूलों में स्वच्छता को लेकर कार्यशालाओं और संवाद का आयोजन कर स्वच्छता पर चर्चा कराकर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

राजामंडी में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को राजामंडी में अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान 13 हजार रुपए के चालान भी काटे गए। औचक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी थी। शिकायत के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रवर्तन दल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रवर्तन दल का नेतृत्व रिटायर्ड कर्नल राहुल गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने मार्ग के दोनों ओर फुटपाथों पर सामान रखकर फिर से अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोपहर बाद प्रवर्तन दल की टीम ने प्रतापपुर नामनेर ईदगाह बस स्टैंड और अर्जुन नगर तक सड़क के दोनों ओर और अंबेडकर मेट्रो स्टेशन बिजली घर के आसपास से अतिक्रमण हटवाया। कमला नगर में दाऊजी ज्वेलर्स द्वारा अवैध रूप से बनाया गया गार्ड रूम भी ध्वस्त कर दिया गया। इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी।

संभव दिवस में पहुंचे 13 फरियादी, समस्याओं के समाध्धन की मांग

संभव दिवस में मंगलवार को 13 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया। नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने सभी को समस्याओं के शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। वंशी बिहार कॉलोनी बोदला के सुधीर गोयल ने राहुल नगर स्थित दहतोरा मोड़ से गोाविंद धाम तक स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी होने और दीपकुंज के बराबर में बने अवैध डलावघर को हटवाने शिकायत की। आनंदी भैंरों थाना न्य आगरा के जयवीर सिंह ने भू माफिया द्वारा जबरन अवैध कब्जे की शिकायत की। सुभाष जैन ने गृहकर विसंगतियों को दूर कराने की मांग की। पवन कुमार फ्र गंज ने ऑन लाइन पोर्टल पर गलत नाम अंकित करने और बाग मुजफ्फर खां के विनय कुमार ने शौचालय को चालू करने और सुखरान चौहान पीरकल्याणी हरीपर्वत ने वाल्मीकि बस्ती में पुलिया निर्माण जर्जर विद्युत पोल को सही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। गजेंद्र सिंह रुई की मंडी शाहगंज ने गली में सफाई कराने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयु1त सुरेंद्र प्रसाद यादव, उप नगर आयु1त सरिता सिंह, मुख्य अभियंता बी एल गुप्ता,पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, पशु कल्याण डॉ। अजय सिंह,मुख्य नगर लेखापरीक्षक निर्विकार गोयल, जलकल महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत आदि भी उपस्थित थे।
------------------